Sambhal News: लाउडस्पीकर तेज बजाने में संभल में इमाम गिरफ्तार
Sambhal News: जिलाधिकारी ने बताया कि एक मस्जिद में लगभग 59 पंखे, एक फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन और लगभग 25 से 30 लाइट पॉइंट थे और मीटर बंद पाया गया। जिस पर कार्रवाई की गई है।;
Sambhal News: संभल में तेज लाउडस्पीकर बजाने पर मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार किया गया है और दो लाख रुपये का चालान किया गया है। आपको बता दें कि संभल में अतिक्रमण और बिजली चोरों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि बाद में इमाम को मुचलके पर छोड़ दिया गया।
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया है कि सुबह लाउडस्पीकर को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाना था। देखा गया कि यहां बड़ी संख्या में बिजली चोरी हो रही है। करीब 15 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। जिसमें 20 घर और धार्मिक स्थल भी शामिल हैं।
संभल में बिजली चोरी करने वालों को कड़ी चेतावनी
जिलाधिकारी ने बताया कि एक मस्जिद में लगभग 59 पंखे, एक फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन और लगभग 25 से 30 लाइट पॉइंट थे और मीटर बंद पाया गया। जिस पर कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक ने संभल में बिजली चोरी करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि बिजली चोरी करने वालों का वीजा नहीं मिलेगा, कहीं नौकरी भी नहीं लगेगी।
इस बीच संभल से सांसद जिया-उर-रहमान बर्क के पिता ने 24 नवंबर की हिंसा के बाद स्थानीय लोगों पर पुलिस द्वारा 'अत्याचार' किए जाने का आरोप लगाया है। हालांकि संभल हिंसा मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसमें हापुड़ के लोगों के शामिल होने की भी आशंका है। पुलिस को डाक से मिले पत्र में ऐसा दावा किया गया है। सूत्रों का कहना है कि इन पत्रों में दावा किया गया है कि दंगाई 'बाहरी' थे और तीन शहरों से संभल गए थे। जिसमें हापुड़, रामपुर, बुलंदशहर शामिल हैं।