22 जनवरी को अमेठी दौरे पर आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव 2019 में चंद महीने बचे हैं ऐसे सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 22 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिन के दौरे पर आएंगे। इससे पहले अमेठी आने का उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था।

Update:2019-01-17 14:08 IST

अमेठी: लोकसभा चुनाव 2019 में चंद महीने बचे हैं ऐसे सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 22 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिन के दौरे पर आएंगे। इससे पहले अमेठी आने का उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था।

यह भी पढ़ें.....बीसीसीआई से जुड़े मामलों पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

राहुल का अमेठी दौरा निरस्त हो गया था

राहुल के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि कुछ अपरिहार्य कारणों से कांग्रेस अध्यक्ष का अमेठी दौरा निरस्त हो गया। उनके दौरे का नया कार्यक्रम जल्द घोषित किया जाएगा।' उस दौरे पर राहुल को अधिवक्ता संघ के कार्यक्रम के साथ-साथ अपने अभिनंदन समारोह में शिरकत करनी थी। इसके अलावा उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से भी मुलाकात करनी थी।

यह भी पढ़ें.....सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इन शर्तों के साथ मुबंई में दोबारा खुलेंगे डांस बार

स्मृति ईरानी ने साधा था निशाना

वहीं, 2014 में अमेठी से राहुल को चुनौती दे चुकीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी उस दिन अमेठी में ही थीं। राहुल गांधी के गढ़ अमेठी पहुंचने से पहले लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में इरानी ने राहुल गांधी पर तंज भी कसा। इरानी ने कहा कि राहुल गांधी का अमेठी दौरे में देरी करना, इस बात का संकेत है कि जो अपने संसदीय क्षेत्र में समय पर नहीं आ सकता, वह देश की जनता को समय पर समाधान कैसे दे पाएगा।

Tags:    

Similar News