कुआं पर कलह, पूजा और इबादत को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े

Update:2016-04-19 19:18 IST

रामपुर: जिला के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला चैकी हजियानी में एक कुआं और मजार पर पूजा एवं इबादत को लेकर दो समुदाय आमने सामने आ गए। इसके चलते माहौल काफी गरम हो गया है।

क्या है मामला ?

-जिला रामपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला चैकी हजियानी का मामला।

-यहां बीते करीब दो माह से एक कुएं और मजार पर पूजा और इबादत को लेकर चिंगारी सुलग रही थी।

-इसके चलते अक्सर लोग आमने-सामने आते रहे हैं।

-विवाद बढ़ने पर मोहल्ले के बुजुर्ग समय-समय पर समझौता करा देते थे।

-कुएं पर हिन्दू विवाह के दौरान दूल्हा मन्नत मांगने जाता है तो तो मजार पर इबादत करने पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें...मदनी का सवाल- 457 दंगों के बाद भी मुलायम मुसलमानों के मसीहा कैसे ?

बैरिकेटिंग की तैयारी में पुलिस

छुटभैये नेताओं ने बढ़ाया विवाद

-मोहल्ले वासी इसे कई साल पुरानी रीति रिवाज बता रहे हैं।

-आरोप है कि राजनीति पसंद कुछ छुटभैये नेताओं ने इसमें दखल देकर दोनों समुदाय के लोगों को भड़का दिया। -पिछले तीन चार दिन से विवाद गहराता जा रहा है।

-इसे देखकर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पुलिस तैनात कर दी है।

ये भी पढ़ें...VIDEO:आजम ने कहा-लाएंगे ऑर्डिनेंस, राम नाईक बोले-आखिर मेरे पास ही आएगा

प्रशासन किसी भी तरह के विवाद से निपटने की तैयारी

प्रशासन ने क्षेत्र को प्रतिबंधित किया

-मंगलवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में एक महिला विवादित स्थत पर पूजा करने की जिद पर अड़ गई।

-इससे मामला और गरमा गया। इससे दोनों समुदाय के लोग एक बार फिर आमने-सामने आ गए।

-प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए पूरे क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया है।

-भारी पुलिस बल के साथ एसपी और डीएम मौके पर स्थिति संभाले हुए है।

Tags:    

Similar News