SP-RLD के बीच हुआ सीटों का तालमेल, EVM में छेड़छाड़ रोकने के लिए सपा करेगी ये काम

ईवीएम पर सभी पार्टियां लगातार सवाल उठाती रहती हैं। लेकिन चुनाव आयोग ईवीएम में खामियों को नहीं मानता है। आगामी लोकसभा चुनाव भी ईवीएम से ही होना है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ईवीएम की रक्षा के लिए हर मतदान केंद्र पर 'बूथरक्षक' तैनात करेगी।

Update:2019-03-05 16:35 IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच आज सीटों का तालमेल हो गया| सपा बसपा गठबंधन ने आज साफ कर दिया कि मथुरा, बागपत, मुजफ्फरनगर इन तीनों सीटों पर रालोद चुनाव लड़ेगी। खास बात यह रही कि अखिलेश यादव ने बार बार इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस इस गठबंधन में शामिल है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह सबसे बड़ा महागठबंधन है। समाज का हर वर्ग परेशान है। यह विचारों का तो संगम है ही गरीबों की उम्मीद है। चुनाव बाद नया प्रधानमंत्री देश को मिलेगा। समाजवादी पार्टी से बहुत पुराने रिश्ते है। मुलायम सिंह का आशीर्वाद मिला है। पूर्व का गठबंधन मायावती और अखिलेश ने समाज की उम्मीदो पर जो पहल की। वह समाज के लिए बहुत जरूरी था। कार्यकर्ता गठबंधन को जिताने का काम करेंगे।

ये भी पढ़ें— चुनाव से पहले पीएम मोदी ने इस तरह लिया केशुभाई पटेल का आशीर्वाद

जयंत ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सभी सीटों पर फोकस करेंगे। हमे सपा के साथ काम करने में कोई दिक्कत नही है। अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस भी हमारे साथ है। वह महागठबंधन में है। किसानों को रात में जागना पैड रहा है। रात भर फसल बचाने का काम कर रहे हैं । अब तक कर्ज़ नही माफ किया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विचारों का संगम है।

पुलवामा में जो हुआ उन सैनिकों को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। देश सच्चाई जानना चाहता है। फौज के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं कुछ लोग। भाजपा दूसरी समस्याओं से ध्यान हटाने का काम कर रही है। न किसी के पास काम है न नौकरी। नेताजी पहले मनमोहन सिंह को आशीर्वाद दे चुके हैं। क्या वह प्रधानमंत्री बन गए। उन्होंने कहा कि सभी आरक्षण वाले सभी लोगो को उसी शासनादेश से आरक्षण लागू होगा।

EVM में छेड़छाड़ रोकने के लिए सभी बूथों पर तैनात होंगे 'बूथरक्षक': सपा

ईवीएम पर सभी पार्टियां लगातार सवाल उठाती रहती हैं। लेकिन चुनाव आयोग ईवीएम में खामियों को नहीं मानता है। आगामी लोकसभा चुनाव भी ईवीएम से ही होना है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ईवीएम की रक्षा के लिए हर मतदान केंद्र पर 'बूथरक्षक' तैनात करेगी।

ये भी पढ़ें— अयोध्या मामला मध्यस्थता को सौंपा जाए या नहीं, कल फैसला सुना सकता है SC

पार्टी का कहना है कि उसके यह बूथरक्षक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ को रोकेंगे पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग ने बैलट पेपर के जरिये मतदान कराने की विपक्ष की मांग ठुकरा दी है। इसलिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों के सभी 163331 बूथ पर रक्षक तैनात करने का फैसला किया है।

चुनाव प्रचार के दौरान बूथरक्षक घर-घर जायेंगे: सपा

बता दें कि उन्होंने यह भी कहा कि सपा के यह बूथरक्षक बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवारों के चुनाव क्षेत्रों में भी मतदान केंद्रों पर तैनात किये जायेंगे। चौधरी ने बताया कि मतदान के दौरान बूथरक्षक ईवीएम से छेड़छाड़ के अलावा मतदान पर्ची छापने वाली वीवीपैट मशीनों पर भी नजर रखेंगे। इसके अलावा वह लोगों को आसानी से बूथों तक पहुंचाने और मतदान कराने में सहयोग भी करेंगे।

ये भी पढ़ें— जिस गन फैक्ट्री पर BJP-कांग्रेस है आमने-सामने, उसमें जमीन की है भारी कमी

उन्होंने बताया कि यादव ने समाजवादी युवजन सभा के कार्यकतार्ओं को बूथ नहीं बंटने देंगे, वोट नहीं घटने देंगे का नारा भी दिया है। उन्होंने सभी कार्यकतार्ओं से कहा है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की जीत को रोकने के लिये वे सपा-बसपा गठबंधन को मजबूत करें। चौधरी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान बूथरक्षक घर-घर जायेंगे और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में हुये विकास और मौजूदा सरकार की नाकामियां मतदाताओं को बताने का भी काम करेंगे।

उत्तर प्रदेश में होगी महागठबंधन की जीत: जयंत चौधरी

राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चौधरी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। अमौसी हवाईअड्डे पहुंचने पर जयंत का रालोद कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला हजरतगंज स्थित रालोद कार्यालय पहुंचा। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित नहीं है। हम सब सेना के जवानों के साथ हैं। चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की जीत होगी। गठबंधन में आरएलडी मजबूती से लड़ेगी। अखिलेश यादव से हमारे पुराने संबंध हैं। इसलिए सवाल सीटों का नहीं है। उनकी पत्नी के चुनाव लड़ने के सवाल पर जयंत ने कहा कि चारू की खुद की इच्छा नहीं है चुनाव लड़ने की। पार्टी में और भी कई काबिल उम्मीदवार हैं। रालोद महासचिव ने कहा कि मायावती से भी हम बात करेंगे।

Tags:    

Similar News