Corona in Sultanpur: कोरोना को लेकर अलर्ट डॉक्टर की टीम, पुख्ता इंतजाम

Corona in Sultanpur: सुलतानपुर जिले में कोरोना की बढ़ती लहर को देखते हुए पर्याप्त इंतज़ाम कर लिए गए है। ये कहना है मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस सी कौशल का

Report :  Fareed Ahmed
Update:2022-12-22 16:37 IST

सुलतानपुर: कोरोना को लेकर अलर्ट डॉक्टर की टीम, पुख्ता इंतजाम

Corona in Sultanpur: सुलतानपुर जिले (Corona in Sultanpur) में कोरोना की बढ़ती लहर को देखते हुए पर्याप्त इंतज़ाम कर लिए गए है। ये कहना है मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस सी कौशल का हालाकि पिछली कोरोना की लहर में ही जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant in District Hospital) भी लगाया जा चुका है और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन कंसट्रेटर भी मौजूद है। अस्पताल के स्टाफ को भी अलर्ट कर दिया गया है।

ट्रामा सेंटर को आपदा में एल 2 हॉस्पिटल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा

जिले में बने ट्रामा सेंटर को पिछली कोरोना लहर में एल2 हॉस्पिटल के तौर पर इस्तेमाल किया गया था इस बार भी ट्रामा में 50 बेड आरक्षित किये गए हैं,अस्पताल में भी बेड फिलहाल मौजूद हैं और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं ऐसा कहना है मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का हालांकि अभी बात करते हुए बताया कि कोई गाइडलाइंस नही आई हैं लेकिन जैसा निर्देश मिलता है उसका पालन किया जाएगा।

सेनेटाइजर और मास्क की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है

आपात स्थिति से निपटने के लिए फ़िलहाल जिला अस्पताल में मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध है और आपात स्थिति में अधिक उपलब्धता की जाएगी,जिले में फिलहाल अभी कोई कोविड का मरीज नही मिला है।

डेंगू आपदा के दौरान रिज़र्व किये गए थे बेड इस बार भी होगी उपलब्धता बीते दो माह जिले के लिए बड़े कष्टकारी रहे हैं लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे थे और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा था उस दौरान भी जिला अस्पताल में सभी सुविधाओं को पूरा किया गया था इस बार भी कोरोना से निपटने को तैयारी की गई है।

Tags:    

Similar News