UP Coronavirus Update: तेजी से बढ़े कोरोना के केस, बीते 24 घण्टे में 108 नये संक्रमित
UP Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण के 108 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 10,96,75,744 सैम्पल की जांच की गयी हैं।;
कोरोना वायरस (कॉन्सेप्ट फोटो- न्यूजट्रैक)
Coronavirus cases In UP: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,04,541 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 108 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 10,96,75,744 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 28 लोग और अब तक कुल 20,47,443 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 442 एक्टिव मामले है।
अब तक 30 करोड़ से अधिक डोज़ दी गई
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में गुरुवार को एक दिन में 3,14,750 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,28,28,728 और दूसरी डोज 12,66,96,403 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,31,71,493 व दूसरी डोज 83,82,376 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 29,17,967 और दूसरी डोज 579 दी गयी। कल तक 25,58,701 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 30,65,56,247 वैक्सीन की डोज दी गयी है।
लखनऊ में मिले 10 संक्रमित
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को लखनऊ में 10 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये। जिसमें 08 पुरूष व 02 महिला रोगी हैं। वहीं, 02 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। राजधानी के अलीगंज-3, चिनहट-2, रेडक्रास-2, इन्दिरानगर-1, एनके रोड-1 और सिल्वर जुबली-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष ट्रैवल-4, प्री-सर्जिकल-1 आई0एल0आई0-1 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।