Coronavirus in UP: यूपी में कोरोना से हालात अभी भी चिंताजनक, पिछले 24 घंटे में 14000 से अधिक नए मामले

Coronavirus in UP: देशभर में कोरोना वायरस के आंकड़ों में अब धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। मगर उत्तर प्रदेश में अभी भी स्थितियां गंभीर है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 14000 से अधिक नए संक्रमित पाए गए हैं।

Newstrack :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-01-18 19:29 IST

कोरोना अपडेट (फोटो- न्यूजट्रैक) 

Coronavirus in UP: देश में कोरोना की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है हालांकि अब धीरे-धीरे पिछले 3 दिनों से कोरोना के ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन इन सबके बीच संक्रमण का खतरा उन राज्यों के लिए अभी और बना हुआ है जिन राज्यों में अगले महीने से विधानसभा चुनाव होने हैं।

चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो यहां के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के कुल 14803 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिसके बाद राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 100000 से भी अधिक हो गई है। इस वक्त राज्य के लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जनपद कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित जिले हैं। राजधानी लखनऊ में आज कुल 2173 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

देश में कोरोना के हालात

बात अगर देश की करें तो देश में कोरोना के ग्राफ में गिरावट तो दर्ज की गई है मगर आंकड़े अभी भी डरावने ही सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2 लाख 38 हज़ार 18 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए हैं। हालांकि यह पिछले दिनों के मामलों के अपेक्षा कम है। अगर बात रविवार के आंकड़े को करें तो उस दिन देश में 2 लाख 58 हजार के करीब नए कोरोनावायरस सामने आए थे वहीं शनिवार को 2 लाख 70 हजार के करीब नए संक्रमित पाए गए थे।

दिल्ली में कोरोना

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 12527 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित 24 मरीजों की मौत भी हुई है। फिलहाल दिल्ली में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 83000 से अधिक है।

महाराष्ट्र में कोरोना

महाराष्ट्र में भी करुणा के मामलों में अब धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 31000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं अगर रविवार के आंकड़ों की बात करें तो रविवार को महाराष्ट्र में 40 हजार से अधिक नए कोरोना वायरस पाए गए थे।

Tags:    

Similar News