Bulandshahr News: बेटी को लेकर भागा सौतेले बाप, बेटी बनी बाप के बच्चे की मां , मां को बेटी की अश्लील वीडियो भेजता है बाप, हुई FIR
Bulandshahr News: बाप अपनी सौतेली बेटी को पहले भगा ले गया , फिर उसके बेटे का बाप बन गया और अब अपनी बेगम को बेटी के साथ अश्लील वीडियो बनाकर भेजता है।;
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मशार करने का मामला प्रकाश में आया है। बाप अपनी सौतेली बेटी को पहले भगा ले गया , फिर उसके बेटे का बाप बन गया और अब अपनी बेगम को बेटी के साथ अश्लील वीडियो बनाकर भेजता है। ऐसे गंभीर आरोप बेगम ने अपने दूसरे शौहर पर लगाए है, एसएसपी के आदेश पर कोतवाली नगर में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है
वहशी सौतेले बाप ने कलंकित कर दिए रिश्ते..बाप बन नाना
दरअसल बुलंदशहर निवासी एक महिला के पति का 10 साल पूर्व इंतकाल हो गया था, पति की मौत के बाद 2017 में महिला ने मुस्लिम रीति रिवाजो के साथ इशाक निवासी ऊपर कोट बुलंदशहर के साथ दूसरा निकाह किया था, पहले पति से 1पुत्री और 6 पुत्र हुए, आरोप हैं कि पति मौ इशाक सौतेली बेटी को लगभग 2 साल पहले बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और हापुड़ में रहने लगा था, कुछ महीने बाद सौतेली बेटी से अवैध संबंध बना उसे मां बना दिया सौतेली बेटी ने अपने बाप के बच्चे को जन्म दिया था , महिला ने दर्ज कराई FIR में कहा है कि इशाक से उसका तलाक नहीं हुआ है ऐसे में बेटी को गैर कानूनी तरीके से पत्नी की तरह रखता है यही नहीं व्हाटएप पर बेटी के साथ अपनी अश्लील वीडियो बनाकर भेजता है और कहता है कि तेरी बेटी को ऐसे ही रखूंगा। देखा जाए तो बेटी मां की सौतन बन गई, पीड़िता ने एसएसपी से न्याय और कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी के आदेश पर पत्नी ने पति के खिलाफ कोतवाली नगर बुलंदशहर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले को जांच में जुटी है।