Bulandshahr News: अतिरिक्त दहेज में नहीं मिली बुलट और 1 लाख, तो दे डाला 3 तलाक, पति सहित 7 पर FIR
Bulandshahr News: गुलावटी कोतवाली में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति द्वारा पत्नी को 3 तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है, 3 तलाक पीड़िता ने अपने पति सास ससुर ननद जेठ सहित 7 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।;
Gulawati Kotwali Area Case Husband gave triple talaq to wife after dowry demand was not met ( Pic- Social- Media)
Bulandshahr News: देश में 3 तलाक को लेकर कानून बनाए जाने के बावजूद 3 तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे, ताजा मामलायूपी के बुलंदशहर का है, जहां गुलावटी कोतवाली में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति द्वारा पत्नी को 3 तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है, 3 तलाक पीड़िता ने अपने पति सास ससुर ननद जेठ सहित 7 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलावटी कोतवाली क्षेत्र के गांव मिठ्ठेपुर निवासी शफी उर्फ शफीक ने अपनी पुत्री सिमरन का निकाह 25.12.2023 को सरफराज पुत्र हाजी अख्तर निवासी-ग्राम रहना, थाना नूह,हरियाणा, के साथ किया था। निकाह में करीब 5 लाख रूपये खर्च किये थे, सोने चांदी के जेवरात व घरेलू समस्त सामान, कीमती कपडे आदि देकर ससुराल को बेटी को रुखसत किया था, आरोप है कि निकाह के बाद से पति सरफराज, ससुर हाजी अख्तर, सास जैबुन, ननद सब्बो, आयशा व नसीम, जेठ कादिर दिये गये सामान से खुश नहीं थे और अतिरिक्त दहेज में एक बुलट मोटरसाईकिल व एक लाख रूपये नकद दिए जाने की मांग करने लगे।
मायके पक्ष द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर सिमरन का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जाने लगा। जहां पति आए दिन तलाक देने की धमकी देता वहीं जेठ शराब के नशे में अकेला पाकर छेड़छाड़ करता। पीड़िता की माने तो मामले।को लेकर मीडिएशन सैल द्वारा भी प्रयास किए गए लेकिन से ससुराल पक्ष के लोग नहीं आए। पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा हैं कि 18.7.2024 को 4 बजे वह अपनी मा के साथ ससुराल वालों को समझाने के उददेश्य से ससुराल आयी हुई थी, जहां पति ने उसे 3 तलाक दे दिया। आरोप है कि 3तलाक देने के बाद उसकी सास और पति सरफराज ने पहने हुए आभूषण जबरन उतारवा लिये तथा समस्त स्त्रीधन छीनकर घर से निकल दिया