Bulandshahr News: बुलंदशहर में हथियारों के साथ रील बनाना युवक को पड़ा भारी, 3 पर हुई FIR
Bulandshahr Crime News: शिकारपुर के सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि शस्त्रों लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन भी किया गया है इसीलिए शस्त्र लाइसेंसों के निरस्तीकरण को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।;
Bulandshahr News Today Youth Arrested for Making Reels With licensed Weapons
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद में एक युवक को लाइसेंसी शस्त्रों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया। शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने युवक और लाइसेंसी शस्त्र मालिकों सहित 3 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शिकारपुर के सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि शस्त्रों लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन भी किया गया है इसीलिए शस्त्र लाइसेंसों के निरस्तीकरण को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।
पिस्टल और DBBL गन के साथ बनाई वीडियो
बुलंदशहर जनपद में 3 दिन पूर्व एक वीडियो रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, जिसमें एक युवक पिस्टल और DBBL बंदूक तो अपनी दबंगई का स्टंट करता दिख रहा है। वायरल वीडियो के ऊपर नीरज माहौर अंकित था। शिकारपुर के सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि उपनिरीक्षक कौशल गुप्ता द्वारा वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि वीडियो में दिख रहा युवक नीरज माहौर पुत्र इंद्रजीत निवासी शिकारपुर है, जो वैवाहिक समारोह में हलवाई आदि का काम करता है। वीडियो 6.2.25 का बताया जाता है।
शस्त्र का दुरुपयोग कराने पर लाइसेंस धारकों पर भी हुई FIR
शिकारपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक कौशल गुप्ता ने नीरज माहौर (उपरोक्त), लाइसेंसी पिस्टल मालिक दीपक शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी डूडाहेड़ा विजयनगर गाजियाबाद और DBBL गन मालिक हिम्मत सिंह पुत्र ऋषिपाल निवासी बल्लभगढ़ हरियाणा के खिलाफ FIR दर्ज की है। सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि लाइसेंस धारकों ने अपने शस्त्र को दूसरे व्यक्ति को देकर आर्म्स एक्ट की धारा 29/30 का उल्लंघन किया है, इसीलिए लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई को डीएम को रिपोर्ट भी भेजी जाएगी