Bulandshahr News: निखिल हत्याकांड का खुलासा.. भाई बहन गिरफ्तार

Bulandshahr News: बुलंदशहर की जहांगीराबाद पुलिस ने निखिल हत्याकांड के हत्यारोपी भाई और बहन को 72 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया...;

Update:2025-03-24 17:19 IST

Bulandshahr News Today Nikhil Hatyakand Case (Photo - Social Media)

Bulandshahr News: बुलंदशहर की जहांगीराबाद पुलिस ने निखिल हत्याकांड के हत्यारोपी भाई और बहन को 72 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 21 मार्च 2025 को भाई आकाश की हत्या का बदला लेने के लिए ममेरी बहन सोनिया ने भाई राहुल और बॉय फ्रेंड के साथ मिलकर फुफेरे भाई निखिल की गोलियां मारकर हत्या की थी। पुलिस ने आलाकत्ल और बाइक भी बरामद की है।

जानिए क्या था पूरा मामला

बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद में 21 मार्च को कक्षा 10 के छात्र निखिल की बाइक सवार बदमाशो ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वो साइकिल से घर की तरफ लौट रहा था। मृतक के पिता दिनेश ने अपनी भतीजी सोनिया, भतीजे राहुल आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी और स्वाट टीम प्रभारी पम्मी चौधरी की टीम ने सोनिया उर्फ सोनू व उसके भाई राहुल पुत्रगण रामराज सिंह निवासी प्रेमनगर, कश्मीरी कालोनी नजफगढ़ थाना छावला दक्षिण पश्चिम नई दिल्ली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक और आलाकत्ल पिस्टल बरामद की है।

निखिल की हत्या कर लिया इंतकाम

एसएसपी श्लोक कुमार ने गिरफ्तार सोनिया उर्फ सोनू से पूछताछ के बाद बताया कि उसकी बुआ की शादी थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बांसुरी में हुई थी तथा उसका वहां आना-जाना था। करीब दो वर्ष पूर्व उसके फुफेरे भाई दिनेश की लड़की उसके साथ चली गयी थी, इस मामले में जहांगीराबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया था। इसी दौरान उसके भाई आकाश की हत्या कर दी गई, आकाश हत्याकांड में मृतक निखिल का भाई तरुण सहित 5 लोग जेल में हैं। सोनिया ने जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उसने अपने भाई आकाश की मौत का बदला लेने के लिए अपने भाई राहुल व एक दोस्त एवं अन्य के साथ मिलकर फुफेरे भाई दिनेश व उसके लड़के निखिल की हत्या की योजना बना 21.03.2025 को निखिल की हत्या कर डाली। हालांकि निखिल हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था।

Tags:    

Similar News