Bulandshahr News: मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी दिल्ली का शूटर साजिद हुआ लंगड़ा
Bulandshahr News: CO पूर्णिमा सिंह ने बताया कि इनामी शूटर साजिद यामीन हत्याकांड में वांछित चल रहा था। इ पर दिल्ली और यूपी में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।;
Bulandshahr News (Image From Social Media)
Bulandshahr News: जनपद के सिकंदराबाद में 15 हज़ार रुपए का दिल्ली का इनामी शूटर साजिद पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा हो गया। जब कि उसका एक साथी पुलिस को चकमा दे फरार हो गया। CO पूर्णिमा सिंह ने बताया कि इनामी शूटर साजिद यामीन हत्याकांड में वांछित चल रहा था। इ पर दिल्ली और यूपी में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
यामीन हत्याकांड में वांछित था इनामी शूटर साजिद
सिकन्द्राबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनील शाही और स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी ने एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ कावरा रोड नार्मल स्कूल के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन की चैकिंग शुरू कर दी, तभी एक बाइक पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे,बदमाशों की बाइक फिसल गयी। बदमाशों ने पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी, जिसकी पहचान साजिद उर्फ साहिल पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मकान नंबर 281 गली नंबर 3 खजूरी खास थाना खजूरी खास दिल्ली हाल पता गोकुलपुरी नई दिल्ली के रुप में हुई हैं।
घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है। CO ने बताया कि गत वर्ष सिकंदराबाद में हुई यामीन की हत्या में वांछित चल रहा था। इस पर दिल्ली और यूपी में आधा दर्जन मामले दर्ज है।