Bulandshahr News: बुलंदशहर: DJ पर डांस कर रही दलित महिलाओं की वीडियो बनाने पर मारपीट- पथराव। गैर संप्रदाय के 8 आरोपियों पर हुई FIR
Bulandshahr News: गैर संप्रदाय के कुछ युवकों ने लाठी डंडों और ईंट पत्थरों से मारपीट की, जिसमें एक युवक की गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। हालांकि चोला थाना पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।;
Bulandshahr News (Image From Social Media)
Bulandshahr News: जनपद के चोला थाना क्षेत्र के गांव कौराली में डीजे पर डांस कर रही महिलाओं की गैर संप्रदाय के युवकों द्वारा वीडियो बनाने से रोकने पर हंगामा हो गया, गैर संप्रदाय के कुछ युवकों ने लाठी डंडों और ईंट पत्थरों से मारपीट की, जिसमें एक युवक की गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। हालांकि चोला थाना पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
जानिए क्या था पूरा मामला
जनपद में दलितों की बरात और कार्यक्रमों में मारपीट के मामले थामने का नाम नहीं ले रहे, कुछ दिन पूर्व धमरावली में दलित की बारात में बवाल हुआ था, अब बुधवार को चोला के कौराली गांव से खबर आई है। बताया गया किरनपाल पुत्र छोटे के पोता हुआ जिसके कुआं पूजन का 26 मार्च को कार्यक्रम था, बीती रात करीब 8 बजे पोते के कुआ पूजन का कार्यक्रम के दौरान परिवार की महिलाए व रिश्तेदार DJ पर डांस कर रही थी, इतने मे गांव के ही मोइल व फारूख पुत्र खुर्शेद, फरीद पुत्र मुन्तयाज,फिरोज पुत्र बाबू, फरदीन पुत्र साबिर, इन्तयाज पुत्र जाबिद, फरदीन पुत्र आरिफ, फरदीन पुत्र हंसार डांस कर रही महिलाओ की मोबाइल फोन से विडियो बनाने लगे, जिसका दलितों ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंन्डे ईट पत्थर से मारपीट करने शुरू की दी, जिससे खुशी के माहौल में अफरातफरी मच गई।
काफी देर तक हंगामा चला। मारपीट में मनीष S/O रामगोपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान जाती सूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी भी दी।
कौराली में तनावपूर्ण शांति, पुलिस तैनात
चोला के SHO ने बताया कि मामले की जानकारी पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को देख हमलावर फरार हो चुके थे, रन पाल सिंह की तहरीर पर 8 आरोपियों के खिलाफ बीएस की धारा 191(2), 115 (2), 352, 351 (2), एससी/ एसटी एक्ट की धारा 3(1) (द) और 3(1) (घ) के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।आरोपियों की गिरफ्तारी को संभावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही है। गांव में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है।