Bulandshahr News: पथवारी का जीर्णोद्धार करोगे तो इमामबाड़े का भी करेंगे जीर्णोद्धार, टकराव, हंगामा, एक पक्ष के 6 पर हुई FIR

Bulandshahr News: सिरौरा गांव में पूजा स्थल और इमामबाड़ा पास पास स्थित है। दोनों के बीच ज्यादा दूरी नहीं है। हालांकि CO अनूपशहर गिरिजा शंकर त्रिपाठी का कहना है कि गांव में शांति और कानून व्यवस्था कायम है।;

Update:2025-03-28 09:26 IST

Bulandshahr News

Bulandshahr News: बुलंदशहर के अनूपशहर के सिरौरा गांव में एक समुदाय के कुछ लोगों ने ईद से पहले माहौल गर्म करने की कोशिश की गई, आरोप है कि पथवारी (पूजा स्थल) पर प्लास्टर कर कुछ लोग जीर्णोद्धार करने लगे जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध करते हुए इमामबाड़े का भी जीर्णोद्धार करने की बात कही, जिस पर हंगामा हो गया, दर्ज FIR में लिखा गया कि शांति और लोक व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया। इस मामले में लेखपाल दिनेश यादव ने एक पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। बता दें कि सिरौरा गांव में पूजा स्थल और इमामबाड़ा पास पास स्थित है। दोनों के बीच ज्यादा दूरी नहीं है। हालांकि CO अनूपशहर गिरिजा शंकर त्रिपाठी का कहना है कि गांव में शांति और कानून व्यवस्था कायम है। पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए है। 

प्रशासन की हिदायत/रोक के बावजूद कर रहे थे पथवारी का जीर्णोद्धार!

जनपद के अनूपशहर क्षेत्र के गांव सिरौरा में पथवारी (पूजा स्थल) व इमामबाडा के स्थान को लेकर दो संप्रदाय के लोगों में पूर्व से विवाद चला आ रहा है । गांव के लेखपाल दिनेश यादव ने दर्ज कराई FIR में कहा है कि 27.3.25 को जानकारी दी मिली की गांव के अशोक व प्रदीप पुत्रगण सुभाष, गंगाप्रसाद उर्फ पउवा पुत्र मान सिंह, जीवन पुत्र दीपचन्द, दीपचन्द पुत्र खचेडू व प्रिंस पुत्र प्रकाश विवादित पथवारी (पूजा स्थल) पर प्लास्टर तोड़ रहे है तथा मुस्लिम पक्ष इसका विरोध कर रहा है ।

पथवारी के जीर्णोद्धार कार्य को देख मुस्लिम पक्ष के कुछ लोग भी अपने इमामबाडे का जीर्णोद्धार करने की बात कह रहे है। मौके पर दूसरे पक्ष के लोगों ने दो टूक कहा कि पथवारी पर काम होगा तो इमामबाड़े का भी जीर्णोद्धार करेगें । इसी बात को लेकर दोनो पक्षो में तनाव उत्पन हो गया । उपरोक्त लोगो को काफी समझाया गया लेकिन उपरोक्त लोग समझाने पर भी नही मान रहे थे। आरोप लगाया गया कि इससे शान्ति भंग होने की आंशका उत्पन्न हो गयी । उक्त लोगो द्वारा दोनो संप्रदायों के बीच सोहार्द बिगाड़ने तथा लोक व्यवस्था प्रभावित किये जाने का कार्य किया गया है। बता दें कि जब लेखपाल मौके पर पहुंचे तो पथवारी के कुछ भाग का प्लास्टर किया जा चूका था।

शांति व्यवस्था भंग की तो होगी सख्त कार्रवाई:CO

अनूपशहर के सीओ गिरिजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले।में।दोनो सम्प्रदायों के कुछ चिन्हित लोगो के विरुद्ध पुलिस द्वारा पूर्व भी निरोधात्मक कार्यवाही के चुकी है यही नहीं शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दोनो पक्षो को यह हिदायत दी गयी थी कि विवादित स्थल पर कोई निर्माण कार्य/मरम्मत नही करेगा। हालांकि मौके पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। शांति और लोक व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि ये हरकत कुछ लोगों ने तब की जब 2 दिन बाद ईद है और पुलिस प्रशासन ईद पर्व को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने की कवायद में जुटा है।

Tags:    

Similar News