Bulandshahr News: छतारी में असमाजिक तत्वों ने नवरात्र से पूर्व खंडित की देव प्रतिमाएं, हंगामा

Bulandshahr News: CO शोभित कुमार ने 24 घंटे में कार्रवाई करने और दूसरी देव प्रतिमाएं स्थापित कराने का आश्वासन दे गुस्साए लोगो को किया शांत किया। बता दें कि नारऊ गांव में पथवारी मुस्लिम आबादी में स्थित है ।;

Update:2025-03-30 08:38 IST
Bulandshahr News

Bulandshahr News (Image From Social Media)

  • whatsapp icon

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के छतारी थाना क्षेत्र के गांव नारऊ में नवरात्रि की पूर्व संध्या पर असामाजिक तत्वों ने देव प्रतिमाओं को खंडित कर माहौल बिगड़ने की असफल कोशिश की। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों और हिंदू वादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया तो CO शोभित कुमार ने 24 घंटे में कार्रवाई करने और दूसरी देव प्रतिमाएं स्थापित कराने का आश्वासन दे गुस्साए लोगो को किया शांत किया। बता दें कि नारऊ गांव में पथवारी मुस्लिम आबादी में स्थित है ।

प्रतिमाएं खंडित करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई:CO

बुलंदशहर जनपद के छतारी थाना क्षेत्र के गांव नारऊ में मुस्लिम आबादी वाले इलाके में पथवारी स्थित है। नवरात्रि की पूर्व संध्या पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथवारी से शेरों वाली माता की प्रतिमा और शिव परिवार को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने की खबर आग की तरह फैली तो ग्रामीण और हिंदू वादी संगठन के कार्यकर्ता एकजुट हो गए, थाना पुलिस, सीओ डिबाई शोभित कुमार, राजस्व अधिकारी आदि भी मौके पर पहुंच गए और देव प्रतिमाएं खंडित करने से आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास करने लगे, गुस्साए लोगो ने देव प्रतिमाएं खंडित करने वालों की गिरफ्तारी, देव प्रतिमाएं पुनः स्थापित कराने की मांग करने लगे, सीओ शोभित कुमार ने 24 घंटे में देव प्रतिमाएं खंडित करने वालों को गिरफ्तार करने और देव प्रतिमाएं स्थापित कराने का आश्वाशन लोगो को दिया, जिसके बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए। इस संबंध में FIR दर्ज करने को सतीश चंद शर्मा सहित कई ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित तहरीर पुलिस को दी है, CO ने बताया कि 2 पुलिस टीमें गठित की गई है, इलाके में माहौल बिगड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।

Tags:    

Similar News