Bulandshahr News: न्यूजट्रैक की खबर का असर..DJ पर डांस कर रही दलित महिलाओं की वीडियो बनाने पर हुए बवाल के 7 आरोपी गिरफ्तार

Bulandshahr News: पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें 2 नाबालिग है। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी;

Update:2025-03-27 18:59 IST

Bulandshahr News (Image From Social Media)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में न्यूजट्रैक की खबर का त्वरित असर हुआ है। सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि जनपद के चोला थाना क्षेत्र के गांव कौराली में डीजे पर डांस कर रही महिलाओं की गैर संप्रदाय के युवकों द्वारा वीडियो बनाने से रोकने पर बीती रात हंगामा हो गया था, पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें 2 नाबालिग है। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी, गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

खबर प्रसारित होते ही ताबड़तोड़ दबिशें, ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

बुधवार की रात को जनपद के चोला थाना क्षेत्र के गांव कौराली में रन पाल सिंह के पोते का कुआं पूजन कार्यक्रम था, जिसमें डीजे पर डांस कर रही महिलाओं की मोहल्ले के ही गैर संप्रदाय के युवक वीडियो बनाने लगे, इस बीच लाइट जाने पर छेड़छाड़ भी की, मामले का विरोध करने पर दबंगों ने दलितों से मारपीट की जिसमें मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले की खबर गुरुवार को तड़के सबसे पहले न्यूजट्रैक पर प्रसारित हुई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और खबर प्रसारित होने के कुछ घंटों के अंदर पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिशें दे 2नाबालिगों सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मोइल व फारूख पुत्र खुर्शेद, फरीद पुत्र मुन्तयाज,फरदीन पुत्र साबिर व फरदीन सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है।

जानिए क्या था पूरा मामला

जनपद बुलंदशहर के चोला थाने के कौराली गांव निवासी रनपाल सिंह पुत्र छोटे सिंह ने दर्ज कराई FIR में कहा कि पोते के कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान परिवार की महिलाए व रिश्तेदार DJ पर डांस कर रहे थे, इतने मे गांव के ही दूसरे संप्रदाय के लोग डांस कर रही महिलाओ की मोबाइल फोन से विडियो बनाने लगे, विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंन्डे ईट पत्थर से मारपीट करनी शुरू की दी, अफरातफरी मच गई। मनीष पुत्र रामगोपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों पर

मारपीट के दौरान जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी देने का भी आरोप है। इस मामले।में मोइल व फारूख पुत्र खुर्शेद, फरीद पुत्र मुन्तयाज,फिरोज पुत्र बाबू, फरदीन पुत्र साबिर, इन्तयाज पुत्र जाबिद, फरदीन पुत्र आरिफ, फरदीन पुत्र हंसार के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 115 (2), 352, 351 (2), एससी/ एसटी एक्ट की धारा 3(1) (द) और 3(1) (घ) के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।

Tags:    

Similar News