Bulandshahr News: दबंग पत्नी का कहर.. मायके वालों संग की पति की कपड़ा फाड़ पिटाई, वीडियो वायरल, हुई FIR
Bulandshahr News: पीड़ित पति ने एसएसपी से ससुरालियों पर मारपीट कर हत्या के प्रयास और कार से 3 लाख रुपए उड़ा लेने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार की तब जाकर पीड़ित पति संजय की FIR दर्ज हुई।;
Bulandshahr News:यूपी के बुलंदशहर जनपद के डिबाई में दबंग पत्नी के कहर का वीडियो वायरल हो रहा है, पत्नी ने मायके वालों के साथ आकर पति की जमकर पिटाई की और संजय के कपड़े फाड़ डाले, यही नहीं दबंग पत्नी मायके वालों के साथ मिल पति को मायके उठा ले गई। आश्चर्यजनक बात ये है कि मामले को 5 दिन तक डिबाई पुलिस ने तहरीर दिए जाने के बाद भी दबाए रखा, पीड़ित पति ने एसएसपी से ससुरालियों पर मारपीट कर हत्या के प्रयास और कार से 3 लाख रुपए उड़ा लेने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार की तब जाकर पीड़ित पति संजय की FIR दर्ज हुई। पुलिस ने संजय की पत्नी, और ससुरालियों सहित 17 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
जानिए क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में कविता अपनी मां भाइयों, पिता आदि के साथ अपने पति की दे दनादन पीट रही है, ससुरालियों की कपड़ा फाड़ पिटाई से कुछ लोग संजय को बचाने की कोशिश भी कर रहे है, लेकिन दबंग पत्नी मायके वालों के सहयोग से ट्रैक्टर ट्रॉली में पति को डालकर ले जाते दिख रहे है।
डिबाई पुलिस ने 5 दिन तक मामले को दबाए रखा!
पत्नी पीड़ित पति का आरोप है कि 24 मार्च को डिबाई कोतवाली गया था, मामले की तहरीर दी, SHO को वीडियो भी दिखाई, पुलिस ने वीडियो और तहरीर ले ली पर FIR दर्ज नहीं की, जिसके 2 दिन बाद एसएसपी दरबार में गुहार लगाई वहां भी वीडियो दिखाई, जिसके बाद SSP ने SHO को तत्काल FIR दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए तब जाकर 29मार्च को SSP के आदेश पर FIR हो सकी।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल संजय पुत्र नारायण सिंह निवासी नंगला छत्तू थाना डिबाई का विवाद एक वर्ष पूर्व कविता पुत्री राकेश निवासी ग्राम ढँकुरा, थाना गोधा, जिला अलीगढ़ के साथ हुआ था पति पत्नी के बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पत्नी मायके चली गई। आरोप है कि 23-3-2025 की सुबह करीब 10 बजे कार को सुल्तानपुर बिलौनी डिबाई
में डक पर धुलाई करवा रहा था, तभी वहां अचानक एक ट्रैक्टर ट्रोली कार व मोटर साइकिलें आकर रुकी, जिसमें पत्नी कविता, साले रूपेश कुमार, जतिन कुमार, ससुर राकेश कुमार, सास सुनीता, 10-12 अज्ञात व्यक्तियो के साथ एक राय होकर आये, संजय को कार में से खींच लिया और लात-घूसों व ईटों से जमकर पीटा, कपड़े फाड़ डाले। अपहरण करके ट्रैक्टर ट्रोली में उठाकर ले गए, कई लोगो ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की।
कार में रखे 3 लाख रुपए निकाल लिए, आरोप है कि कुछ दूर ट्रैक्टर ट्रॉली से ले जाने के बाद कार में डाल अपने गांव ढकुरा ले गये जहां कमरे में बंद करके ससुरालियों ने पहले मारपीट की, फिर आम के बाग में ले जाकर हत्या की कोशिश की,मौके पर पहुंची PRV पुलिस ने मामला डिबाई का बता वहां छोड़ दिया। आरोप है कि घटना की वीडियो और तहरीर डिबाई थाने पर दी, लेकिन थाना पुलिस ने न तो FIR दर्ज की और न ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।
दो दिन पूर्व पीड़ित ने एसएसपी श्लोक कुमार से न्याय और कार्रवाई की गुहार लगाई घटना की वीडियो भी दिखाई, जिसके बाद SSP ने तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई के डिबाई कोतवाल को सख्त निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने संजय की पत्नीजिसमें पत्नी कविता, साले रूपेश कुमार, जतिन कुमार, ससुर राकेश कुमार, सास सुनीता, 10-12 अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ BNS की धारा 109(1),191(2),303(2),140(1),351(2)के तहत रिपीट दर्ज की है। हालांकि आरोपी अभी फरार है।