Bulandshahr News: पेट्रोल पंप पर जमकर हुई मारपीट, 4 घायल, 9 पर FIR
Bulandshahr News: आईपी डिग्री कॉलेज के निकट स्थित पेट्रोल पंप पर CNG गैस डलवाने के दौरान हुए विवाद में दो कारों में सवार युवकों में जमकर मारपीट हुई।;
पेट्रोल पंप पर मारपीट (photo: social media )
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में एक पेट्रोल पंप पर कार में पहले CNG भरवाने को लेकर हुए विवाद में 2 गुटों में जमकर हुई मारपीट हुई। मारपीट की वारदात पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की क्रॉस FIR दर्ज की है। दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हुए है। वही 9 लोगों पर FIR दर्ज की गई है।
कार में CNG पहले डलवाने को लेकर मारपीट, हुई क्रॉस FIR
बुलंदशहर जनपद के आईपी डिग्री कॉलेज के निकट स्थित पेट्रोल पंप पर CNG गैस डलवाने के दौरान हुए विवाद में दो कारों में सवार युवकों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान वैगन आर कार सवार कार में से डंडे निकाल लाए दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, डंडे धारियों ने दूसरे पक्ष के लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। पंप पर कर्मचारी और अन्य लोग घटना को मूक दर्शक हो कर देखते रहे, तो कुछ लोग वीडियो बनाते रहे। किसी ने भी दोनों पक्षों के बीच हो रहे संघर्ष को रोकने का प्रयास नहीं किया।
इस घटना में एक गुट के खैरपुर निवासी संजय और विशाल घायल हुए है। संजय ने सोनू, दीपू, प्रतीक, राहुल हाल निवासी हंस बिहार भूड बुलंदशहर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जब कि दूसरे पक्ष के राहुल ने कार चालक पर जान से मारने की नियत से कार चढ़ाने और राहुल व सोनू को पीट पीटकर घायल करने के आरोप में कार सवार 5 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने घायलों का मैडिकल परीक्षण कराया। बताया जा रहा है कि आरोपी फरार है।