Bulandshahr News: रफ्तार का कहर,12 घंटे में 2 हादसों ने लील ली 5 की जान
Bulandshahr News: अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में डंफर की टक्कर से 2 किसानों की मौत हो गई, जब कि देर रात को अनूपशहर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई, 1 घायल हो गया।;
Bulandshahr News (Image From Social Media)
Bulandshahr News: बुलंदशहर में रफ्तार जान पर भारी पड़ रही है। बुलंदशहर बदायूं हाइवे पर अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में डंफर की टक्कर से 2 किसानों की मौत हो गई, जब कि देर रात को अनूपशहर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई, 1 घायल हो गया। पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
अहमदगढ़ में प्रेमपाल और मनोज की हुई मौत
बुलंदशहर में वाहनों की रफ्तार जान लेवा साबित हो रही है। रविवार को बुलंदशहर बदायूं हाइवे पर अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंफर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जब कि दूसरे किसान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाइवे पर मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता सुलभ कराने और कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगा प्रदर्शन भी किया। सीओ शिकारपुर शिव ठाकुर ने बताया कि है हादसे में प्रेमपाल पुत्र राजवीर और मनोज पुत्र महावीर निवासी अहमदगढ़ पापड़ी को मौत हो गई।
डिबाई में शाहनवाज और अली की हुई मौत
रविवार की देर रात को अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग पर गांव अमरपुर के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक क़ो टक्कर मार दी। बाइक पर सवार 3 युवक की मौत हो गई, एक युवक की मौके पर तो दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने की है। खबर बताया जाता है बीती रात बाइक पर सवार हो तीनों युवक गंतव्य को जा रहे थे।
हादसा कोतवाली डिबाई क्षेत्र के गांव अमरपुर के निकट सामने से आ रहे अनियंत्रित वाहन से हुआ। हादसे में अनूपशहर निवासी शहनवाज पुत्र अशफाक की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि घायल अली पुत्र कबीरुद्दीन और माफियांन पुत्र सत्तार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। डिबाई के सीओ ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है।