Bulandshahr News: बुआ-भतीजी की समलैंगिकता से शुरू हुई खूनी रंजिश! अब तक 2 मर्डर
Bulandshahr News:;
Bulandshahr News (Image From Social Media)
Bulandshahr News: बुआ और भतीजी के समलैंगिक संबंध खूनी रंजिश का सबब बन गए, पहले बुआ के भाई का मर्डर हुआ तो अब बदला लेने के लिए भतीजी के भाई का मर्डर कर दिया गया। भले ही निखिल के कातिल CCTV कैमरे में कैद हो गए लेकिन सलाखों से अभी दूर है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। हत्यारों की गिरफ्तारी को पुलिस टीमें गठित की गई है।
खूनी इंतकाम: आकाश के बाद निखिल का मर्डर
चर्चा है कि बेटी को भगा ले जाने का बदला डेढ़ साल पहले हुई आकाश की हत्या कर के लिया गया था। और अब आकाश की हत्या का बदला लेने के लिए निखिल का मर्डर कर दिया गया, शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने निखिल का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गमगीन माहौल में निखिल का अंतिम संस्कार कर दिया किया। सूत्र बताते है कि अंदर ही अंदर बदले की आग भड़क रही है।
बुआ के खिलाफ था भतीजी को भगा ले जाने का मुकदमा
इलाके में चर्चा आम है कि बुआ और नाबालिग भतीजी की समलैंगिकता दो परिवारों के बीच खूनी रंजिश का सबब बन गई। बताया जाता है कि डेढ़ साल पूर्व बुआ अपनी नाबालिग भतीजी को भगा ले गई थी, दोनों के बीच संबंध खूब चर्चाओं में रहे। लगभग डेढ़ साल पूर्व दिनेश की ममेरी बहन और नाबालिग बेटी गायब हो गई थी। 29 अप्रैल 2023 को इस संबंध में जहांगीराबाद थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। इसमें समलैंगिक संबंध की चर्चा सामने आई, जिस पर पुलिस ने सोनिया के खिलाफ 14 मई 2023 को दिनेश की नाबालिग बेटी के अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सोनिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया गया कि करीब 7 महीने तक सोनिया जेल में बंद रही।
आकाश हत्याकांड में 5 तिहाड़ जेल में है बंद
डेढ़ साल पहले सोनिया के भाई आकाश की अपहरण कर हत्या कर दी गई थी, उसका शव ककोड़ थाना क्षेत्र में अधजली अवस्था में बरामद हुआ था। आकाश की हत्या का आरोप निखिल के भाई तरुण सहित 5 लोग तिहाड़ जेल में बंद है।
निखिल हत्याकांड में 4 पर हुई FIR
माना जा रहा है कि आकाश की हत्या का बदला लेने के लिए शुक्रवार को निखिल की गोलियां मारकर हत्या की गई। हालांकि एक वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि निखिल को गोली मारकर बाइक सवार हत्यारे फरार हुए है। मृतक निखिल के पिता दिनेश ने दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले ममेरे भाई राहुल, उसकी बहन सोनिया, जीजा राजवीर और भांजे यश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हत्यारोपी अभी तक फरार है।