Bulandshahr News: बुलंदशहर में न्यूजट्रैक की खबर का त्वरित असर..सरकारी स्कूल में रोजा इफ्तार पार्टी मामले में प्रधानाध्यक निलंबित

Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर में परिषदीय स्कूल में बिना पूर्वानुमति के हुई रोजा इफ्तार पार्टी के आयोजन का वीडियो वायरल हुआ;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-03-20 14:54 IST

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर में परिषदीय स्कूल में बिना पूर्वानुमति के हुई रोजा इफ्तार पार्टी के आयोजन का वीडियो वायरल हुआ, जिसकी खबर न्यूजट्रैक पर प्रसारित होते ही BSA डा.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने स्कूल की प्रधानाध्यापक इमराना नकवी को निलंबित कर दिया है। जांच रिपोर्ट में BEO ने न्यूजट्रैक की खबर पर मोहर लगाई और लिखा कि इमराना नकवी ने शानू को नियम विरुद्ध स्वेच्छा से मंजूरी दी थी।

जानिए क्या था पूरा मामला

बुलंदशहर जनपद में प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया शिकारपुर के अंदर रोजा इफ्तारी पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में सैकड़ो लोग रोजा इफ्तारी करते दिख रहे हैं। स्कूल के अंदर बाकायदा रोजदारों के बैठने की व्यवस्था की गई, उनके खाने के लिए फल, मेवे और व्यंजनों को लगाया गया और फिर उन्हें इफ्तारी के लिए दिया गया। नमाज पढ़ने के बाद रोजदार स्कूल में रोजा इफ्तारी को पहुंचे थे। बताया जाता है कि सपा के एक नेता ने सरकारी स्कूल में बिना पूर्व अनुमति के रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग और आयोजको में हड़कंप मचा है। मामले को लेकर शिकारपुर के खंड शिक्षा अधिकारी अमन गुप्ता ने बताया कि प्रधानाध्यापक इरफाना नकवी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। बताया जाता है कि रोजा इफ्तार पार्टी का स्कूल में आयोजन शानू खान ने किया था, पहले सपा में थे सत्ता बदलने के साथ दल बदल लिया और इन दिनों भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे में है।

BSA ने किया निलंबित

न्यूजट्रैक पर इस मामले की खबर जैसे ही प्रसारित हुई तत्काल BSA हरकत में आ गए , संबंधित स्कूल की प्रधानाध्यापक इमराना नकवी को निलंबित कर दिया। निलंबन पत्र में लिखा कि उपरोक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही का द्योतक है, जो उ०प्र० सरकारी सेवक आचरण नियमावली, 1956 के विपरीत है। इमराना नकवी को प्राथमिक विद्यालय पहाडपुर हवेली, विकास क्षेत्र-शिकारपुर में सम्बद्ध किया गया है।

Tags:    

Similar News