Bulandshahr में किशोरी से दरिंदगी, 4 पर FIR ,2 गिरफ्तार

Bulandshahr News: ट्यूबवेल पर नहाने गई किशोरी को एक युवक के साथ देख 3 युवकों में पहले उसकी वीडियो बनाई फिर ब्लैकमेल कर यमुनापुरम के एक मकान में बंधक बना 3 दोस्तों ने गैंग रेप किया।;

Update:2025-03-16 18:52 IST

Bulandshahr News (Image From Social Media)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अहार थाना क्षेत्र की कक्षा 7 की एक छात्रा की जिंदगी को दरिंदो ने होली पर बदरंग कर डाला। आरोप है कि होली के बाद ट्यूबवेल पर नहाने गई किशोरी को एक युवक के साथ देख 3 युवकों में पहले उसकी वीडियो बनाई फिर ब्लैकमेल कर यमुनापुरम के एक मकान में बंधक बना 3 दोस्तों ने गैंग रेप किया। पुलिस ने एक दिन बाद पीड़िता को मकान से मुक्त कराया। अनूपशहर के CO गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामला दर्ज कर पीड़िता को मैडिकल परीक्षण को भेजा जा रहा है, 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

होली पर किशोरी को अगवा कर B- 88 में बंधक बना गैंगरेप

जनपद के अहार थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी होली के दिन होली खेलने के बाद घर के पास स्थित ट्यूबवेल पर नहाने गई थी। आरोप है कि धर्मेंद्र पुत्र फुंदन निवासी रजापुर ने किशोरी को बुरी नियत से पकड़ खेत में खींच रेप का प्रयास किया, तभी बढ़पुरा के अजय पुत्र राकेश, नितिन पुत्र पपिल, हरेंद्र पुत्र श्रीपाल खेत पर पहुंच गए और वीडियो बना ब्लैकमेल करने लगे, आरोप है कि तीनो युवक कार में डालकर किशोरी को यमुनापुरम स्थित मकान नंबर B-88 में के गए, जहां तीनों दोस्तों ने किशोरी से दरिंदगी की, यही नहीं दरिंदगी की बाद रात को मकान में बंद कर चले गए। शनिवार को थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार के साथ यमुनापुरम के उक्त मकान पर छापा मारा और बंधक पीड़िता को मुक्त कराकर बरामद किया।

अजय और धर्मेंद्र गिरफ्तार

मामले को लेकर अनूपशहर के सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पीड़िता को मैडिकल परीक्षण को भेजा जा रहा है। पुलिस ने अजय और धर्मेंद्र को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है । फरार दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को संभावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही है। बताया जाता है कि 3 आरोपी विवाहित है।

Tags:    

Similar News