Bulandshahr News: BJP के 2 MLA से लुहारली टोल प्लाजा पर अभद्रता, विधान सभा में उठेगा मुद्दा

Bulandshahr News: भाजपा विधायक चंद्रप्रकाश लोधी ने बताया कि टोल प्लाजा द्वारा वाहन चालकों को समुचित सुविधाएं सुलभ न कराने और अभद्रता का मुद्दा विधान सभा में उठाएंगे।;

Update:2025-03-15 12:55 IST

Bulandshahr News

Bulandshahr News:यूपी के बुलंदशहर जनपद के बॉर्डर NH 91 पर स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर  भाजपा के डिबाई विधायक चंद्र पाल सिंह लोधी और स्याना विधायक देवेंद्र लोधी से टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि दोनों विधायको से टोल प्लाजा पर लगी लंबी लाइन के बावजूद VIP/इमरजेंसी लाइन खोलने को लेकर टोल कर्मियों द्वारा अभद्रता की गई।

भाजपा विधायक चंद्रप्रकाश लोधी ने बताया कि टोल प्लाजा द्वारा वाहन चालकों को समुचित सुविधाएं सुलभ न कराने और अभद्रता का मुद्दा विधान सभा में उठाएंगे। तो वहीं स्याना के विधायक देवेंद्र लोधी का कहना है इस मामले को लेकर NHAI और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर कार्रवाई अवश्य कराएंगे।

जानिए क्या था पूरा मामला

बुलंदशहर जनपद के बॉर्डर से आगे ग्रेनो के दादरी कोतवाली क्षेत्र में लुहारली टोल प्लाजा स्थित है। होली पर्व पर भाजपा के बुलंदशहर की डिबाई विधान सभा के भाजपा विधायक चंद्र प्रकाश लोधी और स्याना के भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी टोल प्लाजा से गुजर रहे थे, भाजपा विधायक ने बताया कि होली पर पर टोल प्लाजा पर लंबी-लंबी लाइन लगी थी टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा इमरजेंसी और वीआईपी लाइन को बंद किया गया था टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा वाहन चालकों को हो रही समस्या को लेकर जब टोल केबिन पर जाकर उनके समर्थक ने VIP/ इमरजेंसी लाइन से वाहन चालकों को निकालने के लिए कहा, जिस पर टोल प्लाजा कर्मियों ने अभद्रता की, टोल केबिन पर पहुंचे भाजपा विधायकों से भी टोलकर्मी ने अभद्रता करने में गुरेज नहीं की।

वीआईपी लाइन और नहीं इमरजेंसी लाइन भी नहीं खोली। लंबी लाइन त्यौहार के मौके पर लगी देख वाहन चालकों की परेशानी का समाधान नहीं हुआ तो गुस्साए विधायकों ने वहींमोर्चा खोल दिया, ग्रेनो के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और टोल प्लाजा के मैनेजर को बुलाकर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद टोल प्लाजा कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में टोल प्लाजा कर्मी विधायकों से क्षमा याचना करते हुए आरोपी टोलकर्मी को हटाने की बात कहने लगे । काफी देर की जद्दोजहद के बाद इमरजेंसी/ वीआईपी लाइन खोलकर लंबी लाइन में लगे वाहन चालकों को वहां से निकाला जा सका। 

विस मे उठेगा टोल प्लाजा का उठाऊंगा मुद्दा:सीपी सिंह लोधी

डिबाई के भाजपा विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने बताया कि वाहन चालकों को समुचित सुविधाएं सुलभ कराने और टोलकर्मियों द्वारा इस तरह माननीय विधायकों के साथ अभद्रता करने के मामले को विधानसभा में उठाएंगे। जबकि भाजपा के विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि जब टोल प्लाजा पर माननीय के साथ अभद्रता हो सकती है तो आम आदमी के साथ यह किस तरह का व्यवहार ये लोग करते होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इस मामले की शिकायत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कार्रवाई करेंगे।

Tags:    

Similar News