Bulandshahr News: जहांगीराबाद बोर्ड बैठक में हंगामा, सभासदों के पति और पुत्र पर FIR

Bulandshahr News: बोर्ड की बैठक में घुसकर हंगामा किया भय का माहौल बनाया, बोर्ड बैठक में बाहरी लोगों द्वारा सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न कर गाली गलौज करने और एक महिला सभासद के घायल होने आदि का आरोप है।;

Update:2025-03-15 09:49 IST

Bulandshahr News (Image From Social Media)

Bulandshahr News: जनपद के जहांगीराबाद नगर पालिका बोर्ड बैठक के दौरान हंगामा करने पर एक सप्ताह बाद 3 सभासदों के परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। आरोप है कि सभासद कल्पना शर्मा के पति आदेश शर्मा, सभासद मुन्नी बेगम के पति मन्नन और सभासद मनमोहन अग्रवाल के पुत्र हर्षित अग्रवाल ने बोर्ड की बैठक में घुसकर हंगामा किया भय का माहौल बनाया, बोर्ड बैठक में बाहरी लोगों द्वारा सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न कर गाली गलौज करने और एक महिला सभासद के घायल होने आदि का आरोप है।

जानिए सभासद पतियों और पुत्र पर क्या है आरोप

बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद नगर पालिका परिषद में एक सप्ताह पूर्व हुई बोर्ड की बैठक में हंगामे।का।मामले तूल पकड़ गया है। नगर पालिका परिषद के ईओ मणि सैनी ने सभासद मीनाक्षी सिंह द्वारा दिए गए लिखित सूचना के बाद दर्ज कराई FIR में कहा है कि दिनांक 7.3.2025 को प्रातः 11:00 बजे से नगर पालिका परिषद जहाँगीराबाद कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत बजट की विशेष बोर्ड बैठक चल रही थी, बैठक लगभग समाप्त हो चुकी थी, इसी दौरान बोर्ड बैठक सदन में आदेश शर्मा पुत्र छोटेलाल शर्मा, मुनन अंसारी एवं हर्षित पुत्र मनमोहन निवासीगण जहांगीराबाद जबरजस्ती घुसे और हंगामा करने लगे जिसके कारण सदन में भगदड़ मच गयी और सभासद मीनाक्षी लोधी के पैर में गंभीर चोटें आयी है, वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत बजट की विशेष बोर्ड बैठक में आदेश शर्मा, मुनन अंसारी व हर्षित के द्वारा सदन में घुसकर दबंगता दिखाई गयी, महिला सभासद चोटिल हुई, कार्यालय में भय का माहौल बन गया। पूरे दिन सरकारी कार्य बाधित रहा। हंगामे का वीडियो भी वायरल हुआ।

आरोपी बोले..वार्डो में विकास कार्यों की मांग को लेकर गए थे पालिका

आरोपियों का दावा है कि बोर्ड की बैठक में अपने वार्डो में विकास कार्यों को कराए जाने कीमांग को लेकर गए थे, दावा है कि कुछ वार्डो में विकास कार्यों को लेकर उनकी उपेक्षा की जा रही थी। सभासद पर हमला करने के आरोपों को भी गलत बताया गया, दावा किया गया कि महिला सभासद मीनाक्षी लोधी की टांग में चोट स्वत: गिरने से लगी, किसी ने उन पर हमला नहीं किया, यही नहीं एक सप्ताह बाद दर्ज कराई गई FIR को भी साजिश बताया।

जानिए क्या है नियम

ईओ मणि सैनी ने बताया कि नियमानुसार किसी भी शासकीय सदन/बोर्ड की बैठक में उसके अध्यक्ष, सभापति, सदस्य की उपस्थिति होती है, उनके परिजनों की उपस्थिति नहीं हो सकती। जहांगीराबाद में बोर्ड बैठक के दौरान सभासदों के पतियों और पुत्र द्वारा हस्तक्षेप कर हंगामा।किया गया।

पूर्व बैठकों में भी मौजूद रहे सभासदों के परिजन?

जहांगीराबाद नगर पालिका के कुछ सभासदों का दावा है कि बोर्ड की पूर्व बैठकों में भी कुछ सभासदों के पति, पुत्र और पिता आदि परिजन मौजूद रहे है। जिसका प्रमाण बोर्ड की पूर्व में हुई बैठकों की वीडियो फुटेज में मिल सकते है। ऐसे में फिर ईओ द्वारा पूर्व में नियमसंगत कार्य क्यों संपन्न नहीं कराए। हालांकि इस बात कोलकर ईओ मणि सैनी ने फोन पर बताया कि पूर्व ऐसे लोगों द्वारा हंगामे नहीं किए गए थे।

Tags:    

Similar News