Bulandshahr News: हाइवे पर सरे आम गुंडई का वीडियो वायरल, आरोपी फरार
Bulandshahr News: शिकारपुर थाना क्षेत्र में हाइवे पर सरे आम गुंडई के रहे 4 दबंगों द्वारा एक बुलट सवार युवक को दे दना दन पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।;
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर थाना क्षेत्र में हाइवे पर सरे आम गुंडई के रहे 4 दबंगों द्वारा एक बुलट सवार युवक को दे दना दन पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिकारपुर के सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि वीडियो में दिख रहे चारों आरोपियों की पहचान करा ली गई है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों किंतलाश में जुटी है।
जानिए क्या है वायरल वीडियो में
बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर दबंगो की सरे आम गुंडई का मामला उस समय प्रकाश में आया जब एक युवती के साथ जा रहे बुलट सवार युवक को 4 दबंगों ने बीच सड़क पर रोक लिया और फिर सड़क पर ही दे दना दन चांटे पर चांटे मारते चले गए, युवती युवक को बचाने के लिए चीखती रही, मगर राहगीर तमाशबीन बने रहे, किसी ने भी न तो युवक को बचाने की कोशिश की और न ही हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की। मामले का वीडियो वायरल हुआ तो दबंगों ।की बेखौफ गुंडई उजागर हुई।
इनके खिलाफ हुई FIR
शिकारपुर के सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि वीडियो 2 दिन पूर्व का हैं । मामले को लेकर विपिन पुत्र सतीश निवासी बरसाऊ शिकारपुर ने चिंटू डागर ,विशाल डागर निवासीगण बुढ़ाना जहांगीराबाद, प्रशांत राठी पोंडरी सलेमपुर व एक अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2) 351(2) और 352 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बड़ा सवाल यह है कि हाईवे पर सरेआम गुंडे करने वाले गुंडे वारदात के 2 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्तार से दूर है