Bulandshahr News: पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा.. 20000 का इनामी लुटेरा कलाम हुआ लंगड़ा

Bulandshahr News:14 लाख रुपए की लूट में शामिल 20 हजार रुपए के इनामी लुटेरे कलाम को पहासू पुलिस और स्वाट टीम देहात ने मुठभेड़ के दौरान लंगड़ा कर डाला।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-03-06 14:32 IST

Bulandshahr News Today Robber of Rs 20 Thousand Injured During Police Encounter

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में क्रिमिनल्स पर पुलिस।लगातार कहर बनकर टूट रही है, पहासू में 3 हफ्ते पहले 14 लाख रुपए की लूट में शामिल 20 हजार रुपए के इनामी लुटेरे कलाम को पहासू पुलिस और स्वाट टीम देहात ने मुठभेड़ के दौरान लंगड़ा कर डाला। शिकारपुर के CO शिव ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने लुटेरे के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए, तमंचा, कारतूस, बाइक आदि बरामद की है औरघायल लुटेरे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुठभेड़ की कहानी पुलिस की जुबानी

शिकारपुर के सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि पहासू थाना प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह की पुलिस टीम और स्वाट देहात प्रभारी पम्मी चौधरी की टीम ग्राम खण्डार मार्ग पर संदिग्ध वाहनो और व्यक्तियों की चैकिंग के रही थी, इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको रूकने का इशारा किया गया तो नहीं रूका तथा पुलिस टीम से अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान कलाम पुत्र मौ0 सद्दीक निवासी सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भेजा गया है। सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि

घायल बदमाश कासम ने

पहासू क्षेत्रान्तर्गत भैय्यापुर बम्बे के निकट 15.2.25 को पशु व्यापारी नदीम की गाडी रुकवाकर 14 लाख रुपये की अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की थी।

Tags:    

Similar News