Bulandshahr News: बुलंदशहर खुर्जा की आदर्श नमकीन फैक्ट्री पर FDA का छापा,7 सैंपल लिए
Bulandshahr News: खुर्जा की नामचीन आदर्श नमकीन फैक्ट्री पर छापा मारकर बेसन, नमकीन, रिफाइंड आदि के 7 सैंपल लिए गए हैं।;
Bulandshahr News Today Food Safety Department Raid Namkeen Factories in Holi Festival
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में होली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने नमकीन फैक्ट्रियों पर छापेमार कार्रवाई शुरू के दी है। खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि खुर्जा की नामचीन आदर्श नमकीन फैक्ट्री पर छापा मारकर बेसन, नमकीन, रिफाइंड आदि के 7 सैंपल लिए गए हैं। मौके पर मिले रिफाइंड ऑयल के कनस्तरों पर डबल लेबल लगे थे, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट नहीं होने को लेकर भी जांच की जा रही है। अलीगढ़ से रिफाइंड ऑयल को सप्लाई आ रही थी, रिफाइंड ऑयल सप्लायर के यहां भी जांच कराई जा रही है। हालांकि भाजपा नेता और फैक्ट्री मालिक सुनील गुप्ता ने दावा किया कि कोई भी पदार्थ अखाद्यय नहीं है,75 साल से आदर्श नमकीन फैक्ट्री चल रही हैं। विदेशों तक ये नमकीन भेजी जाती है।
होली पर FDA एलर्ट...DO बोले..गंदगी मिली, अखाद्य पदार्थ नहीं मिले
होली पर्व पर नमकीन की खपत बढ़ जाती है, इसीलिए नमकीन खाने से।लोगों की सेहत को कोई नुकसान न हो खाद्य सुरक्षा विभाग इसके लिए सक्रिय हो गया है। कुछ देर पहले खुर्जा में स्टेशन रोड पर स्थित भाजपा नेता सुनील गुप्ता की आदर्श नमकीन फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज वर्मा, सुनील कुमार, कमलेश कुमार ,और राममिलन राणा की टीम ने छापेमार कार्रवाई की, खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि नमकीन फैक्ट्री में पर्याप्त सफाई व्यवस्था नहीं मिली, रिफाइंड ऑयल के टीनों पर डबल लेबल लगे मिले, आशंका जताई कि रिफाइंड ऑयल पुराना हो सकता है। फिलहाल बेसन, मैदा, रिफाइंड ऑयल, मूंगफली दाना आदि के 7 सैंपल टीम ने संग्रहित किए है जिन्हें राजकीय प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा जाएगा, डबल लेबल लगे 56 टीन रिफाइंड ऑयल के सीज किए गए है।
विदेशों में भी जाती है आदर्श नमकीन, नहीं मिला कोई अखाद्यय पदार्थ:सुनील गुप्ता
आदर्श नमकीन के मालिक सुनील गुप्ता ने बताया कि टीम को कोई यही कोई भी अखाद्यय पदार्थ नहीं मिला है। न ही नमकीन में किसी भी तरह के ऐसे पदार्थों का प्रयोग होता है जो मानव स्वस्थ के लिए हानिकारक हो, 75 साल से आदर्श ब्रांड बाजार में स्थापित है। आदर्श नमकीन के दीवाने विदेशों में भी है । आदर्श नमकीन बनाने के दौरान उसकी गुणवत्ता और स्वाद का विशेष ध्यान रखा जाता है। सुनील गुप्ता ने बताया कि भट्टी के पास रिफाइंड ऑयल गिरने से हल्की फुल्की गंदगी हो जाती है लेकिन शाम को प्रतिदिन सफाई कराई जाती है।