Bulandshahr News: भवर सिंह सैनी हत्याकांड का खुलासा.. मुजाहिद लंगड़ा गिरफ्तार

Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में धौलाना रोड पर एक रुई की टाल में 25 फरवरी को भंवर सिंह सैनी निवासी गुलावठी का शव पुलिस ने बरामद किया था।;

Update:2025-03-02 20:20 IST
Bulandshahr News

Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद की गुलावठी पुलिस ने चार दिन पूर्व हुए भंवर सिंह सैनी हत्याकांड का खुलासा किया है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि गुलावठी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर मुजाहिद लंगड़े को गिरफ्तार किया है। सीओ के मुताबिक हत्यारोपी ने महज ₹200 और मोबाइल फोन लूटने का विरोध करने पर शराब के नशे में धुत भंवर सिंह सैनी की पीटपीटकर हत्या कर दी थी। 

CCTV फुटेज खंगाली, तो हत्यारे का लगा सुराग

बुलंदशहर जनपद के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में धौलाना रोड पर एक रुई की टाल में 25 फरवरी को भंवर सिंह सैनी निवासी गुलावठी का शव पुलिस ने बरामद किया था। मामले को लेकर मृतक के पुत्र संदीप सैनी ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी । सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक और उनकी टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस जांच में मुजाहिद उर्फ लंगड़ा 

पुत्र सगीर निवासी गुलावठी का नाम प्रकाश में आया। जैसे ही पुलिस ने मुजाहिद लंगड़े को हिरासत में ले पूछताछ की, तो उसने हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

 महज ₹200 के लिए मर्डर

सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने हत्यारोपी मुजाहिद लंगड़े से पूछताछ के बाद बताया कि वह जे पी फार्म हाउस में आयोजित बारात में नोट बिनने गया था, भंवर सिंह सैनी शराब के नशे में धुत सड़क किनारे लेता था, उसी समय भंवर सिंह सैनी की जेब से ₹200 और मोबाइल फोन निकाल लिया, इसका भंवर सिंह सैनी ने विरोध किया तो उसे पीट-पीटकर रुई की टाल में ले जाकर मार डाला, पुलिस ने हत्यारोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News