Bulandshahr News: न्यूज ट्रैक की खबर का असर..नुमाइश देखकर लौट रहे भाईयों को पीटने के मामले में हुई FIR, आरोपी फरार

Bulandshahr News: ASP ऋजुल कुमार ने बताया कि अख्तियारपुर थाना अगौता के रहने वाले जितेंद्र और उसके भाई सहित 5 हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।;

Update:2025-04-03 11:54 IST

नुमाइश देखकर लौट रहे भाईयों को पीटने के मामले में हुई FIR  (photo: social media )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में न्यूज ट्रैक की खबर का असर हुआ है। नुमाइश देखकर लौट रहे भाईयों को पीटने के मामले की खबर न्यूजट्रैक पर प्रसारित होने के बाद एक्शन में आई पुलिस। 30 मार्च 2025 को नुमाइश देखकर लौट रहे अनिल, सन्नी और निशांत को दबंगों ने दे दनादन पीटा था जिसके चलते सन्नी के सिर में टांके आए। इस घटना को लेकर न्यूज ट्रैक ने सबसे पहले खबर प्रसारित की थी ।

ASP ऋजुल कुमार ने बताया कि अख्तियारपुर थाना अगौता के रहने वाले जितेंद्र और उसके भाई सहित 5 हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। कोतवाली नगर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है। बता दें कि घटना का CCTV फुटेज भी वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी भाइयों पर महज शांतिभंग की कार्रवाई की थी।

जानिए क्या था पूरा मामला

जनपद बुलंदशहर के आवास विकास पुलिस चौकी के निकट डीएम कॉलोनी रोड पर दबंगों की गुंडई का CCTV फुटेज वायरल था। वीडियो में नुमाइश देखकर ई रिक्शा से लौट रहे भाइयों को दबंग दे दनादन पीटा शुरू कर दिया था ।

ये भी पढ़े:  Bulandshahr News: बुलंदशहर में सरेआम गुंडई, 3 भाइयों को पीटा, शांति भंग में की कार्रवाई

पुलिस ने शांति भंग में कार्रवाई कर मामला किया था रफा दफा

मौके पर पहुंची फैंटम पुलिस ने 2 दबंगों को पकड़ कोतवाली ले गई जहां पुलिस ने पीड़ित की FIR दर्ज न कर दोनों आरोपियों को महज शांति भंग में चालान कर मामले को रफा दफा कर दिया था।

2 भाइयों और अज्ञात हमलावरों पर हुई FIR

एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि इस मामले मेंअनिल,सन्नी निवासी देवीपुरा, निशांत निवासी कृष्णानगर को दबंगों द्वारा पीटने का आरोप लगाया गया है। अनिल पुत्र कैलाश निवासी देवीपुरा प्रथम की तहरीर के आधार पर जितेंद्र और फिरे पुत्रगण राजवीर निवासी अख्तियारपुर अगौता व अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कोतवाली नगर में BNS की धारा 115(2), 352, 351(3) के तहत FIR दर्ज की गई है, पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।

Tags:    

Similar News