Bulandshahr News: सिकंदराबाद में गैर सम्प्रदाय की फेसबुक फ्रेंड से प्यार और रेप, सूफियान गिरफ्तार
Bulandshahr News: CO सिकंदराबाद ने बताया कि पीड़िता ने सूफियान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया था। पुलिस ने आरोपी सूफियान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।;
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के सिकंदराबाद में लव जिहाद जैसी ही एक प्रेमकथा प्रकाश में आई है फर्क इतना है कि इस केस में लड़के ने अपना नाम नहीं छिपाया, गैर संप्रदाय की युवती से फेस बुक के जरिए दोस्ती की, फिर प्यार हुआ और फिर शुरू हुआ शादी का झांसा देकर रेप करने का सिलसिला, CO सिकंदराबाद ने बताया कि पीड़िता ने सूफियान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया था। पुलिस ने आरोपी सूफियान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शादी का झांसा दे किया रेप, वीडियो वायरल करने की देता था धमकी
सिकंदराबाद निवासी सूफियान की फेस बुक पर एक गैर संप्रदाय की युवती से दोस्ती ऐसी हुई कि प्यार में बदल गई, फोन पर घंटों तक मोहब्बत भरी बातें करने के दौरान दोनोंकि मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ, आरोप है कि शादी का ख्वाब दिखा युवक ने युवती से संबंध बनाए, उसका वीडियो भी बनाया लेकिन जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने युवती की वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली।
मामले को लेकर सिकंदराबाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर 4 दिन पूर्व BNS की धारा 69 के तहत FIR दर्ज की थी। CO पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सिकन्द्राबाद पुलिस ने आरोपी सूफियान पुत्र रहीश निवासी सिकन्द्राबाद को गिरफ्तार जेल भेज दिया है, आरोपी के कब्जे से एक चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है।