Bulandshahr News: हरेन्द्र हत्याकांड का खुलासा..हत्यारोपी पत्नी प्रेमी सहित 3 गिरफ्तार

Bulandshahr News: अनूपशहर के सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अवैध संबंधों में बाधक बनने पर पत्नी ने प्रेमी और उसके पुराने दुश्मन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच वारदात को अंजाम दिलाया।;

Update:2025-03-03 19:06 IST

 Anupshahr Police station (Image From Social Media)

Bulandshahr News: जनपद के अनूपशहर पुलिस ने महज 24 घंटे में हरेंद्र हत्याकांड का खुलासा कर दिया। अनूपशहर के सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अवैध संबंधों में बाधक बनने पर पत्नी ने प्रेमी और उसके पुराने दुश्मन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच वारदात को अंजाम दिलाया। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी कीर्ति, उसके आशिक संदीप और दुश्मन सुधीर को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद किया है।

24 घंटे में हरेंद्र हत्याकांड का खुलासा

बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के श्योरामपुर निवासी हरेंद्र को 1/2 मार्च को उस समय धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कैंडी गई थी जब वो एक शादी समारोह में शिरकत कर वापस घर लौट रहा था। पुलिस ने गांव के बाहर सड़क किनारे गेहूं के खेत में शव बरामद किया था।

हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस टीमें गठित की, सोमवार को पुलिस ने BTS, काल डिटेल और वैज्ञानिक संसाधनों का प्रयोग कर हरेंद्र के कातिलों का पता लगाया। अनूपशहर।के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने जैसे ही मृतक हरेंद्र की पत्नी से साक्ष्य संकलन के बाद पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हो गया। पुलिस ने हरेंद्र की पत्नी कीर्ति गांव के ही उसके प्रेमी संदीप पुत्र चन्द्रभान सिंह और साथी सुधीर उर्फ कलुआ पुत्र वीरपाल सिंह को गिरफ्तार किया है।

पहले पिलाई शराब, फिर कर दी हत्या

सीओ अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने हत्यारोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि मृतक की पत्नी कीर्ति से संदीप के अवैध सम्बन्ध थे। हरेन्द्र शराब के नशे में अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था, जिससे बाद कीर्ति ने अपने आशिक संदीप और हरेंद्र के पुराने दुश्मन कनिष्ठ मिलकर हत्या की साजिश रच वारदात को अंजाम दिया। योजनानुसार पहले हरेंद्र को दबकर शराब पिलाई जब वो नशे में धुत हो गया तो वारदात को अंजाम दे फरार हो गए।

Tags:    

Similar News