Bulandshahr News: महज व्यंग कसने पर दिल्ली में विवाद, यूपी में दोस्त की हत्या, गिरफ्तार
Bulandshahr News: राहुल का आकाश से व्यंग कसने पर विवाद हुआ था उसके बाद होली पर दोस्त को पहले शराब पिलाई और फिर जंगल में ले जाकर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई।;
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में महज व्यंग कसने से नाराज़ होकर दोस्त ने दोस्त की हत्या कर डाली। एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि खुर्जा पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त राहुल को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद कर लिया है। बताया कि होली से पहले राहुल का आकाश से व्यंग कसने पर विवाद हुआ था उसके बाद होली पर दोस्त को पहले शराब पिलाई और फिर जंगल में ले जाकर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। शव के चेहरे को जानवर द्वारा क्षत विक्षत के दिया गया।
जानलेवा बन गया व्यंग कसना
बुलंदशहर जनपद के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव नंगला रोमी निवासी आकाश पुत्र उदल और राहुल पुत्र सुखराम दिल्ली में हेलमेट बेचने का काम करते थे। दोनों दोस्त थे। बताया कि 2 दिन से आकाश लापता था, परिजन राहुल पर शक जता रहे थे, जब राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की हत्याकांड का खुलासा हुआ। आकाश का शव रविवार को गोठनी गांव के जंगलों में मिला। शव राहुल की निशानदेही पर बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आला।कत्ल भी बरामद किया है।
पहले की शराब पार्टी, फिर हत्या!
एसपी देहात रोहित मिश्रा ने हत्यारोपी दोस्त राहुल से पूछताछ के बाद बताया कि आकाश अक्सर राहुल पर व्यंग कसता था, व्यंग कसने को लेकर दोनों में दिल्ली में विवाद हुआ था, जिसके बाद राहुल ने आकाश को मारने को ठान ली, होली पर घर से बुलाकर पहले शराब पार्टी की जब वो नशे में धुत हो गया तो जंगल में ले जाकर हत्या कर डाली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।