Bulandshahr News: मोटर बोट सवार जवानों ने युवकों को मुर्गा बनाकर की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू

Bulandshahr News: वायरल वीडियो में दिख रही मोटर बोट किसकी है उन पर कौन सवार था, किसने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया इसका पुलिस प्रशासन के अधिकारी पता लगाने का दावा कर रहे है।;

Update:2025-03-15 20:07 IST

Bulandshahr News (Image From Social Media)

Bulandshahr News: जनपद के अनूपशहर गंगा में एक टापू पर 2 मोटरबोट वालो की गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गंगा नदी में बने टापू पर 8 युवकों को अर्ध नग्न कर मुर्गा बना मोटरबोट वाले पिटाई करते दिख रहे है। कुछ देर बाद एक युवक अनूपशहर के मस्तराम गंगा घाट पर बने टीन शेड में भी खड़ा दिख रहा है जिसके शरीर पर।पिटाई से बने उपाड और नील के निशान दिख रहे है, अनूपशहर।गंगा में PAC फ्लड प्लाटून की मोटरबोट्स होने का सोशल मीडिया पर दवा किया जा रहा है। हालांकि अनूपशहर के CO गिरिजा शंकर त्रिपाठी का कहना है कि वीडियो कहां की है, कौन किसे पीट रहा है इस सब की जांच करा रहे हैं , पीड़ितों की शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

जानिए क्या है वायरल वीडियो में

बुलंदशहर जनपद में सोशल मीडिया पर 3 वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है, जिनमें गंगा नदी के बीच में बने बालू के टापू पर 8 अर्द्धनग्न युवकों को मुर्गा बनाकर पीटा जा रहा है। सोशल।मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के कुछ ग्रामीण मुंडन संस्कार को गंगा घाट पर आए थे, जिनमें से कुछ युवक गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी की तरफ बढ़ने लगे।

दावा किया जा रहा है कि 2 मोटर बोट में सवार होकर कुछ युवकों ने गंगा के गहरे पानी की तरफ बढ़ रहे युवकों के न रुकने पर उन्हें मोटर बोट में बैठाया और टापू पर ले जाकर मुर्गा बना सजा दे डाली। हालांकि बाद में गंगा घाट पर बने टीन शेड में खड़ा एक युवक दिख रहा है जिसकी कमर, हाथ पर पिटाई की बर्बरता के निशान दिख रहे है।

अनूपशहर गंगा में प्राइवेट मोटरबोट नहीं

बताया जाता है कि अनूपशहर गंगा में स्नानार्थियों को डूबने से बचाने के लिए मोटरबोट युक्त PAC फ्लड के जवान तैनात है। अनूपशहर गंगा में प्राइवेट मोटर बोट नहीं बल्कि PAC फ्लड के जवान ही मोटर बोट में रहते है। हालांकि वायरल वीडियो में दिख रही मोटर बोट किसकी है उन पर कौन सवार था, किसने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया इसका पुलिस प्रशासन के अधिकारी पता लगाने का दावा कर रहे है।

जानिए क्या बोली पुलिस

मामले को लेकर अनूपशहर के CO गिरिजा शंकर त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, वीडियो में पीड़ितों और आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। पीड़ितों की तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अनूपशहर के SHO का कहना है कि वीडियो देख गंगा घाट पर गए लेकिन वहां उन्हें पीड़ित नहीं मिले, गंगा के बीच ऐसे अनेक टापू है वीडियो बदायूं का भी हो सकता है। फिर भी जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News