Bulandshahr News: शिकारपुर के परिषदीय स्कूल में रोजाइफ्तार पार्टी का वीडियो वायरल, DM ने दिए कार्रवाई के निर्देश
Bulandshahr News: जनपद के शिकारपुर में परिषदीय स्कूल में हुई रोजा इफ्तार पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।;
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर में परिषदीय स्कूल में हुई रोजा इफ्तार पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। दावा किया जा रहा है कि वीडियो होली के दिन जुम्मे का है। हालांकि
शिकारपुर के प्राथमिक विद्यालय में बिना पूर्वानुमति के रोजा इफ्तार पार्टी के आयोजन को लेकर डीएम श्रुति शर्मा ने सख्त रुख अपनाया है और BSA को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की निर्देश दिए है, BEO की माने तो परिषदीय विद्यालय में रोजा इफ्तार के आयोजन की प्रधानाध्यापक इरफाना नकवी ने आयोजकों को मौखिक अनुमति दी थी। हालांकि इस मामले में प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
इरफाना नकवी ने दी थी शानू खान को स्कूल में रोजा इफ्तारी की मौखिक मंजूरी?
बुलंदशहर जनपद मेंप्राथमिक विद्यालय शिकारपुर के अंदर रोजा इफ्तारी पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में सैकड़ो लोग रोजा इफ्तारी करते दिख रहे हैं। स्कूल के अंदर बाकायदा रोजदारों के बैठने की व्यवस्था की गई, उनके खाने के लिए फल, मेवे और व्यंजनों को लगाया गया और फिर उन्हें इफ्तारी के लिए दिया गया। नमाज।पढ़ने के बाद रोजदार स्कूल में रोजा इफ्तारी को पहुंचे थे। बताया जाता है कि सपा के एक नेता ने सरकारी स्कूल में बिना पूर्व अनुमति के रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग और आयोजको में हड़कंप मचा है। मामले को लेकर शिकारपुर के खंड शिक्षा अधिकारी अमन गुप्ता ने बताया कि प्रधानाध्यापक इरफाना नकवी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। बताया जाता है कि रोजा इफ्तार पार्टी का स्कूल में आयोजन शानू खान ने किया था, पहले सपा में थे सत्ता बदलने के साथ दल बदल लिया और इन दिनों भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे में है।
DM ने BSA को दिए कार्रवाई के निर्देश
बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में बिना अनुमति के इस तरह की आयोजन करना गलत है, इस बाबत बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय से फोन पर जानकारी ली और मामले की जांच कर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए,साथ ही जनपद के किसी भी सरकारी विद्यालय में कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम बिना पूर्वानुमति के न होने देने के भी निर्देश दिए।