Bulandshahr News: CM योगी ने दिया था चरखा, अब पूर्व चेयरमैन ने कब्जाया और एसिड अटैक की दी धमकी

Bulandshahr News: चरखा मांगने पर पूर्व चेयरमैन पर एसिड अटैक आदि की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पूर्व चेयरमैन के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।;

Update:2025-03-19 10:13 IST

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद की खानपुर नगर पंचायत की सभासद रूही खान को वर्ष 2018 में सूबे के CM आदित्यनाथ योगी ने स्वच्छता अवार्ड के रूप में का चरखा देकर सम्मानित किया था, अब इस चरखे को पूर्व पंचायत अध्यक्ष मुस्तफा कमाल पर कब्जा लेने का आरोप महिला सभासद रूही खान ने लगाया है। चरखा मांगने पर पूर्व चेयरमैन पर एसिड अटैक आदि की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पूर्व चेयरमैन के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

स्वच्छता अवार्ड के रूप में CM योगी ने किया था चरखा दे रूही खान को सम्मानित

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खानपुर नगर पंचायत की सदस्य रुही खान को अपने वार्ड को स्वच्छ रखने पर 2018 में स्वच्छता अवार्ड से सम्मानित किया गया था, ये अवॉर्ड लखनऊ में सीएम योगी ने चरखा देकर किया था। सभासद रूही खान का आरोप है कि इस चरखे को नगर पंचायत के चेयरमैन ने कब्जा लिया है। आरोप है नगर पंचायत खानपुर के पूर्व चैयरमैन मुस्तफा कमाल ने इदरीस के द्वारा महिला सभासद के घर से चरखा ये कहते हुए मंगवाया कि उनके घर कुछ दोस्त आ रहे हैं। दोस्तों को चरखा दिखाने के बाद वह जल्द ही इसे लौटा देंगे। लेकिन जब चरखा लौटाने को कहा तो फोन पर धमकाया गया। महिला सभासद का आरोप है कि उसे एसिड अटैक की धमकी दी गई यही नहीं उसे खानपुर से गायब कराने की भी धमकी दी गई। इस मामले को लेकर महिला सभासद रूही खान ने खानपुर के पूर्व चेयरमैन मुस्तफा कमाल पुत्र शौकत अली और इदरीश पुत्र शफीक अंसारी के खिलाफ BNS की धारा 351(3) के तहत FIR दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News