Bulandshahr News: न्यूजट्रैक की खबर का असर.. पुलिस ने किशोरी के 3 दरिंदे गिरफ्तार कर भेजे जेल
Bulandshahr News: पुलिस ने किशोरी को बुलंदशहर के यमुनापुरम की कोठी नंबर B-88 में बंधक बनाकर गैंगरेप करने के 3 आरोपियों को 24 घंटे बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।;
Bulandshahr News (Image From Social Media)
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में एक बार फिर न्यूजट्रैक को खबर का असर हुआ है।जनपद की अहार थाना पुलिस ने किशोरी को बुलंदशहर के यमुनापुरम की कोठी नंबर B-88 में बंधक बनाकर गैंगरेप करने के 3 आरोपियों को 24 घंटे बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दे कि किशोरी से होली के दिन दरिंदगी की गई, 15 को किशोरी को पुलिस ने मुक्त कराया, लेकिन पुलिस ने FIR न्यूजट्रैक द्वारा मामले को ट्वीट करने के बाद 16 मार्च को दर्ज की। अनूपशहर के CO गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने 4 आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।
जानिए क्या था पूरा मामला
जनपद के अहार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी होली के दिन होली खेलने के बाद घर के पास स्थित ट्यूबवेल पर नहाने गई थी। आरोप है कि धर्मेंद्र पुत्र कुंदन निवासी रजापुर ने किशोरी को बुरी नियत से पकड़ खेत में खींच रेप का प्रयास किया, तभी बढ़पुरा के अजय पुत्र राकेश, नितिन पुत्र पपिल, हरेंद्र पुत्र श्रीपाल खेत पर पहुंच गए और मोबाइल फोन से वीडियो बना किशोरी को ब्लैकमेल करने लगे, आरोप है कि तीनो युवक कार में डालकर किशोरी को अगवा कर बुलंदशहर की पाश कॉलोनी यमुनापुरम स्थित कोठी नंबर B-88 में ले गए, जहां तीनों दोस्तों ने किशोरी को बंधक बना दरिंदगी की, यही नहीं दरिंदगी के बाद रात को मकान में बंद कर फरार हो गए। शनिवार को थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार के साथ यमुनापुरम के उक्त मकान पर छापा मारा और बंधक पीड़िता को मुक्त कराकर बरामद किया था।
अजय,धर्मेंद्र और हरेंद्र गिरफ्तार, नितिन फरार
मामले को लेकर अनूपशहर के सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर की गई। पीड़िता का मैडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस ने अजय, धर्मेंद्र और हरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरार नितिन की गिरफ्तारी को दबिशें दी जा रही है।