Bulandshahr News: बुलंदशहर में दिन दहाड़े गोलियां मार छात्र का मर्डर, हत्यारे फरार
Bulandshahr Crime News: जहांगीराबाद में हाईस्कूल के छात्र की रंजिशन बाइक सवार बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी और फरार हो गए...;
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद में हाईस्कूल के छात्र की रंजिशन बाइक सवार बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी और फरार हो गए, बताया गया कि 16 वर्षीय निखिल को तीन गोलियां लगी है। वारदात के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर FIR दर्ज की जा रही है, आरोपियों की गिरफ्तारी को टीमों का गठन किया गया है। मृतक निखिल के परिवार की उसके मामा के परिवार से रंजिश चल रही है। इसी रंजिश में हत्या की वारदात हुई है।
SSP ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
जनपद के जहांगीराबाद के गांव बांसुरी निवासी निखिल पुत्र दिनेश साइकिल पर सवार होकर गंतव्य को जा रहा था कि बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर निखिल की हत्या कर दी और फरार हो गए। निखिल हाईस्कूल का छात्र था। दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया आनंद फॉर्म में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक,सीओ अनूपशहर और एसएसपी श्लोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस व फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।
लड़की भगा ले जाने को लेकर चल रही खूनी रंजिश
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मृतक निखिल के परिवार और उसके मामा के परिवार में रंजिश चल रही है। युवती को मृतक का ममेरा भाई भगा ले गया था, जिसके चलते दिल्ली में पूर्व में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें 5 लोग तिहाड़ जेल में है बंद। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस टीमें गठित की गई है। रोड के CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे है।