Bulandshahr News: बारात लेकर नहीं पहुंचा प्रेमी तो प्रेमिका पहुंची प्रेमी प्रधान के घर, किया हंगामा

Bulandshahr News: नरसेना थाना क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान को लिव इन रिलेशन शिप में रहने के बाद शादी की तारीख तय कर बारात न ले जाना महंगा पड़ गया, प्रेमिका परिजनों सहित ग्राम प्रधान के घर पहुंची और प्रधान द्वारा कोर्ट मैरिज किए जाने का दावा करते हुए हंगामा।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-02-03 21:55 IST

Bulandshahr News ( Pic- Social- Media) 

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में एक नर्स से नरसेना थाना क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान को लिव इन रिलेशन शिप में रहने के बाद शादी की तारीख तय कर बारात न ले जाना महंगा पड़ गया, प्रेमिका परिजनों सहित ग्राम प्रधान के घर पहुंची और प्रधान द्वारा कोर्ट मैरिज किए जाने का दावा करते हुए हंगामा।किया युवती ग्राम प्रधान के साथ पत्नी बनकर रहने की जिद पर अड़ी, प्रधान समर्थक फैसला कराने में जुटे है। हालांकि SHO चंदगीराम का कहना है कि मामले की तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई को जाएगी।

रेप केस से बचने को की थी कोर्ट मैरिज

बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान के घर उसकी प्रेमिका ने परिजनों संग धावा बोल दिया और प्रेमी को घर न पाकर जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवती को समझने का प्रयास किया। लेकिन युवती नहीं मानी और प्रधान के साथ पत्नी की तरह रहने की जिद पर अड़ी रही। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक वर्तमान ग्राम प्रधान का खानपुर क्षेत्र निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया युवती गाजियाबाद में एक अस्पताल में नर्स का कार्य करती है। युवती का दावा है कि आरोपी ग्राम प्रधान ने उससे मोहब्बत की फिर शादी का झांसा दे लिव इन रिलेशन शिप में रहा । आरोप है कि शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया जिसका गाजियाबाद के थाने में मुकदमा में दर्ज कराया गया था लेकिन आपसी समझौते के बाद आरोपी ने उसे कोर्ट मैरिज कर ली और 19 जनवरी 2025 को सामाजिक रूप से बारात लाकर आने का वादा किया था।

लेकिन 19 जनवरी से पहले ही आरोपी ने शादी की तैयारियां न करने की सूचना दी। इसके बाद कई बार युवती युवक के घर पहुंची लेकिन वह घर नहीं मिला सोमवार को भी युवती परिजनों को लेकर ग्राम प्रदान की घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया इस दौरान आरोपी घर से फरार हो गया, सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला । गांव में निपटारे के लिए कई घंटे तक चली पंचायत भी बेनतीजा रही। मामले को लेकर इलाके के थाने के SHO चंदगीराम ने बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News