Coronavirus in UP: बीते 24 घण्टों में आए 361 नये केस, एक्टिव मामलों की संख्या पहुंची 1742

Coronavirus in UP: यूपी में कोरोना पकड़ रहा रफ़्तार: प्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रोज़ाना आने वाले संक्रमितों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी पर हैं।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Shashi kant gautam
Update: 2022-05-05 13:40 GMT

UP में कोरोना: Photo - Social Media

Coronavirus in UP: प्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रोज़ाना आने वाले संक्रमितों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी पर हैं। जिससे सक्रिय केस भी 1700 के पार पहुंच गए हैं। गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (medical and health department) के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Amit Mohan Prasad) ने बताया कि बीते 24 घण्टों में कोविड़ संक्रमण के 361 नए मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि राज्य में लखनऊ (Lucknow) सहित दिल्ली से सटे जिलों में मास्क को अनिवार्य कर दिया है।

एक्टिव केस 1700 पार

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 92,047 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 361 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,17,86,390 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 255 लोग और अब तक कुल 20,50,443 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1742 एक्टिव मामले है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद: Photo - Social Media   

31.61 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज़ (vaccine dose) दी गई

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 04 मई, 2022 को एक दिन में 4,16,929 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,30,12,516 और दूसरी डोज 13,13,23,510 दी गयी।

उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,33,84,375 व दूसरी डोज 95,25,047 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 55,58,749 और दूसरी डोज 5,19,921 दी गयी। कल तक 28,35,886 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 31,61,60,004 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

Tags:    

Similar News