कानपुर : नगर निगम द्वारा इस भीषण गर्मी में गरीबों और राहगीरों के लिए पीने योग्य पानी की व्यवस्था न करने से नाराज क्षेत्रीय पार्षद के पति ने रिक्शे वालों, फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को मटके बाटें हैं। जिससे उन्हें इस गर्मी में राहत मिल सकें।
बांटे गए सैंकड़ों मटके
-कानपुर के वार्ड नं. 52 की पार्षद सोनी पाल के पति जेपी पाल ने शनिवार को सैकड़ो मटके बांट कर जनता को राहत देने का काम किया है।
-कानपुर में पानी की किल्लत के लिए तरफ-तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं।
-लेकिन यह अनोखा प्रदर्शन गरीब जनता को ध्यान में रख कर किया गया है।
नगर निगम ने नहीं उठाया कोई कदम
-पार्षद के पति जेपी पाल ने कहा कि गर्मी के कारण शहर में भीषण पेय जल समस्या बनी हुई है।
-राहगीरों और गरीब जनता को ठंडा पानी नही मिल रहा है।
-वहीँ नगर निगम ने भी इसके लिए कोई कदम नही उठाया है।
-उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर निगम को कई बार पत्र भी लिखा गया है।
-लेकिन नगर निगम ने प्याऊ पौषाले नहीं लगवाए।
मटका फोड़ प्रदर्शन से अच्छा होता मटका बंटवा देते
-जे पी पाल ने धूप में सब्जी बेचने वाले, रिक्शे और माल ढ़ोने वालो को उनके पास जाकर मटके बाटें।
-जिससे उन्हें इस गर्मी में पानी नसीब हो सके इसके साथ ही जगह-जगह पानी भर कर मटके रखे गए हैं।
-जिससे राहगीर ठंडा पानी पीकर गर्मी से राहत पा सकें।
-उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े दल और एमएलए पेय जल संकट के लिए सिर्फ मटका फोड़ प्रदर्शन कर मटके बर्बाद कर रहे हैं।
-अगर यही मटके गरीबो को बांट दिए जाते तो पूरे शहर को पीने का पानी मिल जाता।
मटका तो गरीबों का फ्रिज है
-मटका पाने वाले देवेश का कहना है कि मटका तो गरीबों का फ्रिज है।
-देवेश ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी ने गरीबों के बारे में सोचा है।
-जल संस्थान और जलकल तो उदासीन रवैया अपनाए है लेकिन कोई तो है जो गरीबो के बारे में सोच रहा है।