आप नेता संजय सिंह समेत 6 के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट

Update: 2017-09-17 10:38 GMT

सुल्तानपुर: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह 6 लोगों के खिलाफ कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। मामले में आगामी 05 अक्टूबर की तारीख तय हुई है।

दरअसल, जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में 19 जून 2001 में तत्कालीन उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने एक मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि बिजली और पानी की समस्या को लेकर शहर स्थित ओवर ब्रिज के पास सपा के पूर्व विधायक अनपू सांडा ने अपने समर्थक और माजूदा आप प्रवक्ता संजय सिंह अन्य के साथ सड़क पर जाम लगा दिया था। जिससे कई घंटों तक आवागमन बाधित हुआ था। इन नेताओं पर अधिकारियों के साथ अभद्रता का भी आरोप है। इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ नामजद और 30-35 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें...आप प्रवक्ता संजय सिंह को मिली अंतरिम बेल, SC-ST के तहत दर्ज हुआ था मुकदमा

विवेचना के उपरांत पूर्व विधायक अनूप संडा, आप के मौजूदा राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंहसमेत सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। जो कि कई पेशियों से गैर हाजिर चल रहे है। इन सबके खिलाफ एसीजेएम चतुर्थ मनीष निगम की अदालत ने गैर जमानतीय वारंट जारी कर आगामी पांच अक्टूबर को इन्हें तलब किया है।

 

Tags:    

Similar News