पहले बेटे ने बुजुर्ग पिता का रेता गला, फिर फेवीक्विक से चिपका कर भागा...

बस्ती जिले में एक कलयुगी बेटे की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है। यहां बेटे ने पहले बुजुर्ग पिता का गला रेता और फिर उसे जोड़ने के लिये फेवीक्विक का प्रयोग किया। पिता की चीख पुकार बाहर न जाये इसके लिये घर मे टीवी चालू कर दी।और जब इतने से मन नही भरा तो घर मे बुजुर्ग बाप को बंद कर भाग गया ।

Update:2018-02-25 12:58 IST

गोरखपुर: बस्ती जिले में एक कलयुगी बेटे की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है। यहां बेटे ने पहले बुजुर्ग पिता का गला रेता और फिर उसे जोड़ने के लिये फेवीक्विक का प्रयोग किया। पिता की चीख पुकार बाहर न जाये इसके लिये घर मे टीवी चालू कर दी।और जब इतने से मन नही भरा तो घर मे बुजुर्ग बाप को बंद कर भाग गया ।

- गांव के लोंगो में किसी ने बुजुर्ग को दो दिनों से नहीं देखा क्योंकि घर पर ताला लगा था।

- आज (25 फरवरी) सवेरे पड़ोसी महिला ने घर मे किसी को कराहते सुना तो ज्ञात हुआ कि रामदेव को उनके बेटे ने घर मे बंद दिया है।

- बुजुर्ग की हालत देख उसे तत्काल सामुदायिक केंद्र भानपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कहां का मामला?

- मामला सोनहा थाना क्षेत्र के दरियापुर जंगल का है, जहां रेलवे के रिटायर्ड कर्मी राजदेव मिश्र अपने बेटे जगदीश के साथ रहते हैं।

- जगदीश हमेशा से ही शातिर दिमाग का था।

- जगदीश ने 2005 में होली के दिन पत्नी को छत से ढ़केल दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी।

- इस मामले में जगदीश जेल भी गया था।

- फिलहाल बुजुर्ग का इलाज अस्पताल में चल रहा है और आरोपी पुत्र गायब है।

Similar News