प्रदेश के इस जिले में लगाए गए करोड़ो पेड़, देखे कितने बचेंगे सुरक्षित
शासन के निर्देश पर हर साल करोड़ो रुपये सरकारी खजाने से खर्च कर पेड़ लगाये जाते है, लेकिन वन विभाग की लापरवाहियों के कारण रख रखाव के अभाव में लगभग 80 वृक्ष सूख जाते है।
जौनपुर: शासन के निर्देश पर हर साल करोड़ो रुपये सरकारी खजाने से खर्च कर पेड़ लगाये जाते है, लेकिन वन विभाग की लापरवाहियों के कारण रख रखाव के अभाव में लगभग 80 वृक्ष सूख जाते है। जिसका परिणाम यह होता है कि शासन की मंशा आज तक पूर्ण रूप से फलीभूत नहीं हो पाती है। वृक्षारोपण के नाम पर विभाग से लगायत जिले के आला हुक्मरान पैसे का ऐसा खेल करते है।
जैसे सब कुछ उनकी विरासत है। ठीक उसी तर्ज पर इस वर्ष भी शासनदेश के तहत ऐलान कर दिया गया कि इस वर्ष वृक्षारोपण एक पर्व की तरह मनाया जायेगा और जनपद में करोड़ों रुपये खर्च करके 4127092 पौधे लगाये जायेगा ।
ये भी पढ़ें:उठाया बड़ा कदम: पर्यावरण को लेकर डीएम, एसपी और विधायक ने दिए ये निर्देश
राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव के साथ-साथ ये लोग थे मौजूद
इसी के तहत आज जनपद में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव सहित जिले के नोडल अधिकारी के रवीन्द्र नायक की उपस्थिति में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी, सहित डी एफ ओ तथा सभी छोटे बड़े अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों ने पूरे जनपद में वृक्षारोपण कर अपनी फोटो खिंचवाना का काम किया है। लगे वृक्ष सुरक्षित रहेंगे अथवा नहीं इससे सायद किसी का सरोकार नहीं क्योंकि अगले वर्ष फिर अभियान चलेगा। विभागीय लापरवाहीयों के चलते आज तक न तो पर्यावरण पूर्ण रूप से शुद्ध हो सका है न ही धरा हरियाली से परिपूर्ण हो सकी है।
शासनदेश के क्रम में आज जिले के सभी हुक्मरान विकास खण्ड करंजाकला के ग्राम काफरपुर में भाजपा नेताओं के साथ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए वृक्ष लगाया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी के रवीन्द्र नायक ने कहा कि वक्ष हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।
वृक्षो से ही जीवन है हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। वृक्ष प्राकृतिक वेंटिलेटर का काम करता है, वृक्ष लगाने के साथ इसके सुरक्षा का भी संकल्प लेना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित करते है। वृक्ष को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की आवश्यकता है। आज जनपद में इसका शुभारंभ हो रहा है। इस अभियान में राजनैतिको सहित बच्चे एवं समाज सेवी संस्थाएं हिस्से दारी करते हुए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करेंगे। पूर्व सांसद के पी सिंह ने कहा आज वृक्षारोपण की शुरुआत हो रही है इसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर वृक्षारोपण करने को संकल्पित है।
ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय छात्र दिवस: इस उपलक्ष में जिले में होगा कार्यक्रमों का आयोजन
सामाजिक वानिकी प्रभाग ए.पी. पाठक ने वृक्षारोपण ने बताया
प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग ए.पी. पाठक ने वृक्षारोपण का आकड़ा प्रस्तुत करते हुए बताया कि जनपद में वन एवं वन्य जीव विभाग द्वारा 16,74,400, ग्राम विकास विभाग द्वारा 15,35,800, राजस्व विभाग द्वारा 1,73,800, पंचायती राज विभाग द्वारा1,73,800, उद्यान विभाग द्वारा 1,05,700, पर्यावरण विभाग द्वारा 41,292,माध्यमिक शिक्षा 3500, बेसिक शिक्षा 3500, प्राविधिक शिक्षा 4000, उच्चशिक्षा 15,300, कृषि विभाग 2,94,500, नगर विकास 21,400, लोक निर्माण विभाग 6000, जल शक्ति विभाग 6000, स्वास्थ विभाग 5400, उद्योग विभाग 5500, पशुपालन विभाग 4500, रेल विभाग 10900, पुलिस विभाग 4500, औद्योगिक विकास 2000, रेशम विभाग 18100, सहकारिता विभाग 7000, विद्युत विभाग 2700, श्रम विभाग 5700 तथा परिवहन विभाग द्वारा 1800 पौधे सहित आज जनपद में कुल 41,27,092 पौधे लगाए गए हैं।
कपिल देव मौर्य, जौनपुर
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।