दलित विवाहिता का गैंगरेप कर बनाया वीडियो, वायरल करने की दी धमकी
यूपी के मेरठ में दलित विवाहिता का अपहरण कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने अश्लील वीडियों बनाकर धमकी भी दी। मवाना कस्बे के मौहल्ला कल्याण सिंह निवासी एक युवक व उसकी पत्नि ने गैंगरेप कर अश्लील वीडियों बनाने का आरोप लगाया है। गुरुवार को युवक और उसकी पत्नि हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी आॅफिस पहुंचे है। बंधक बनाकर किया गैंगरेप
मेरठ: यूपी के मेरठ में दलित विवाहिता का अपहरण कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने अश्लील वीडियों बनाकर धमकी दी।
मवाना कस्बे के मौहल्ला कल्याण सिंह निवासी एक युवक और उसकी पत्नी ने गैंगरेप कर अश्लील वीडियों बनाने का आरोप लगाया है। युवक और उसकी पत्नि हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार (4 जनवरी) को एसएसपी आॅफिस पहुंचे है।
पीड़िता ने लगाया आरोप
पीड़िता का आरोप है कि मौहल्ले के ही रहने वाले बिट्टू अक्सर उसे साथ छेड़छाड़ करता था। वह धर्म परिवर्तन और शादी करने का दबाव देता था। कई बार समझाने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। आरोप है कि बीते 18 दिसंबर को बिट्टू ने डरा-धमकाकर उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे किसी सुनसान इलाके में एक कमरे में बंधक बनाकर बिट्टू और चचेरे भाई शाहबाज और जीजा महताब ने कई दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किया और अश्लील वीडियो बनाई। बीते 25 दिसंबर को आरोपी उसे मवाना रोड पर फेंककर फरार हो गए।
पुलिस पर भी लगे गंभीर आरोप
पीड़िता का आरोप है कि मवाना थाने में मामले की शिकायत करने पर पुलिस ने उससे कोरे कागजों पर दस्तखत करा लिए। 21 दिसम्बर को पीड़िता के अगवा करने और धर्म परिवर्तन करके शादी की पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़िता के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।