Lucknow Crime : तिहरे हत्याकांड के आरोपित पिता-पुत्र पर लगा NSA

Lucknow Crime : मलिहाबाद में हुए तिहरे हत्याकांड के जेल में बंद आरोपी पिता और पुत्र के खिलाफ शुक्रवार को लखनऊ सीपी ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की है।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-13 22:35 IST

Lucknow Crime : मलिहाबाद में हुए तिहरे हत्याकांड के जेल में बंद आरोपी पिता और पुत्र के खिलाफ शुक्रवार को लखनऊ सीपी ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की है। कुछ दिन पहले पुलिस ने दोनों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की भी की थी। इस कार्रवाई के की धारा 14(1) के तहत आरोपियों की 34 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त कर लिया। गिरोह के सरगना सिराज उर्फ लल्लन पर राजधानी के कई थानों में करीब 21 मामले दर्ज हैं। माल और मलिहाबाद समेत आसपास के इलाकों में लल्लन का काफी दबदबा था।

कमिश्नर के आदेश पर हुई कार्रवाई

इंस्पेक्टर मलिहाबाद सतीश चंद्र साहू के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर व तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी सिराज उर्फ लल्लन और उसके बेटे फराज के खिलाफ शुक्रवार को रासुका की कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि दो फरवरी को मलिहाबाद के मोहम्मदनगर गांव में जमीन के विवाद में फरहीन, उनके बेटे हंजला व मुनीर खां उर्फ ताज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम हिस्ट्रीशीटर सिराज उर्फ लल्लन ने अपने बेटे फराज, उसके साथी फुरकान, चालक अशर्फी के साथ मिलकर दिया था।

लाइसेंसी असलहे से चली थी गोलियां, वीडियो हुए थे वायरल

लल्लन ने अपनी लाइसेंसी राइफल से ताबड़तोड़ पांच गोलियां चलाई थी। पांंच फरवरी को पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं मार्च माह में तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी। इसके बाद सिराज उर्फ लल्लन और उसके बेटे फराज के खिलाफ गिरोहबंद और गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। साथ ही धारा 14(1) के तहत उनकी 34 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया गया था। घटना के बाद पूरे मामले के कई वीडियो भी सामने आए थे। एक वीडियो में आरोपी लल्लन गोली चलाते हुए भी दिख रहा था।

Tags:    

Similar News