Lucknow News: DM ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर किया निरीक्षण: बेसिक शिक्षा अधिकारी और सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिए निर्देश
डीएम लखनऊ विशाख जी ने बोर्ड परीक्षा 2025 के मद्देनजर ज़ियामऊ स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरी पारदर्शिता और नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जनपद को 5 जोन और 14 सेक्टर में बांटा गया है।;
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow Today News: राजधानी में डीएम लखनऊ विशाख जी ने बोर्ड परीक्षा 2025 के मद्देनजर ज़ियामऊ स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरी पारदर्शिता और नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जनपद को 5 जोन और 14 सेक्टर में बांटा गया है। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर 1-1 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है और वॉयस रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरों द्वारा परीक्षा की निगरानी की जा रही है।
इस दौरान जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी ने परीक्षा केंद्र की साफ-सफाई और पीने के पानी की उचित व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने बताया कि सभी सीसीटीवी कैमरे कार्यशील स्थिति में हैं। जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने सेक्टरों के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण नियमित रूप से करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी अनियमितता न हो।
DM ने उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी किया निरीक्षण
निरीक्षण के बाद डीएम लखनऊ विशाख जी ने ज़ियामऊ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय में प्रोजेक्ट कायाकल्प के तहत फ्लोर टाइलिंग, आरओ युक्त पेयजल स्टेशन और वाटर कुलर की स्थापना की गई है। डीएम लखनऊ विशाख जी ने विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों और विद्यार्थियों की संख्या के बारे में जानकारी ली। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में कुल 4 अध्यापिकाएं, 1 शिक्षामित्र और 114 विद्यार्थी हैं।
एसओपी जारी करने का निर्देश
इसके बाद डीएम लखनऊ विशाख जी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे शहरी क्षेत्रों के सभी शासकीय विद्यालयों की वार्ड और जोनवार सूची तैयार कर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भेजें, ताकि सफाई कर्मचारियों के माध्यम से स्कूलों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही स्मार्ट क्लास के अधिकतम उपयोग के लिए सभी विद्यालयों के लिए क्लासवार स्टडी मटेरियल जारी करने का निर्देश भी दिया।