Meerut News: सफाई कर्मी प्राथमिकता में, महीने में कम से कम दो बार इनके साथ बैठक करें
Meerut News: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य डॉ0 सुषमा गौडियाल ने अधिकारियों और सफाई कर्मी यूनियन नेताओं की बैठक में कहा कि सफाई कर्मी केंद्र एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में हैं;
Meerut News (Image From Social Media)
Meerut News: आज यहां राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य डॉ0 सुषमा गौडियाल ने अधिकारियों और सफाई कर्मी यूनियन नेताओं की बैठक में कहा कि सफाई कर्मी केंद्र एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में हैं अधिकारी इसको गंभीरता से लें तथा हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी स्थान हो, सफाई जैसा महत्वपूर्ण कार्य इस समाज के द्वारा किया जाता है। समस्त अधिकारियों का यह प्राथमिक दायित्व है कि उनके कल्याण के लिए सरकार की जो भी योजनाएं संचालित हैं उनके प्रति इस समाज के लोगों को जागरूक करें ।उन्होंने कहा कि महीने में कम से कम दो बैठक सफाई कर्मचारियों के पदाधिकारी एवं सफाई कर्मियों के साथ की जाए।
सर्किट हाउस सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि समाज को बेहतर स्थिति में पहुंचाना सभी का दायित्व है। सरकार सफाई कर्मियों एवं इस समाज की लगातार चिंता करती है। सफाई जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह लोग निभाते हैं उनकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हम सभी की है स्वास्थ्य से संबंधित सरकार की विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं स्वास्थ्य कैंप लगाते हुए सफाई कर्मियों को लाभान्वित किया जाए।
बैठक में सफाई यूनियन के पदाधिकारी द्वारा ,मानक अनुसार सफाई कर्मियों की नगर निगम में नई भर्ती करने, संविदा बहाली, मृतक आश्रितों के समय पर भुगतान/ नियुक्ति, सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं को उठाया गया जिसका संज्ञान लेते हुए सदस्या ने कहा कि जो भी शासन स्तर के बिंदु हैं संवाद एवम पत्र प्रेषित करते हुए समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा तथा स्थानीय स्तर के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव ,सीएमओ अशोक कटारिया, अपरनगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार ,समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार ,डीपीआरओ ,बीएसए एवं अन्य संबंधित अधिकारियों सहित सफाई कर्मी यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।