Meerut News: 7 मार्च को बनेगा विश्व कीर्तिमान: पढ़े विश्वविद्यालय, बड़े विश्वविद्यालय और दहेज मुक्त भारत, नशा मुक्त भारत अभियान
Meerut News: इस फॉर्म को शिक्षक, छात्र, कर्मचारी ही नहीं, बल्कि उनके परिवार और मित्र भी भर सकते हैं, ताकि यह अभियान अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।;
Meerut News
Meerut News: प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देशन में 7 मार्च को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज को दहेज व नशे जैसी बुराइयों से मुक्त करना है। "पढ़े विश्वविद्यालय, बड़े विश्वविद्यालय" और "दहेज मुक्त भारत, नशा मुक्त भारत" अभियान के तहत पूरे प्रदेश के विश्वविद्यालयों और उनसे जुड़े महाविद्यालयों में एक साथ लाखों लोग भाग लेंगे।
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इसके तहत सुबह 11 बजे से 12 बजे तक सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में एक साथ पुस्तक पाठन होगा। इसमें शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और समाज के अन्य लोग हिस्सा लेंगे। इसके बाद 12:15 बजे सभी लोग "दहेज मुक्त भारत, नशा मुक्त भारत" की शपथ लेंगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक विशेष गूगल फॉर्म और बारकोड जारी किया गया है, जिसे विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के सभी विभागों में साझा किया गया है।
इस फॉर्म को शिक्षक, छात्र, कर्मचारी ही नहीं, बल्कि उनके परिवार और मित्र भी भर सकते हैं, ताकि यह अभियान अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य एक विश्व कीर्तिमान बनाना है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वे इस अभियान में भाग लें और इसे सफल बनाएं। विश्वविद्यालय ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे बारकोड को स्कैन करके गूगल फॉर्म भरें और इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनें। बारकोड स्कैन करके फॉर्म भरें और अपने परिवार व मित्रों को भी प्रेरित करें।
सोशल मीडिया पर इस अभियान को साझा करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग लें। पढ़ेगा भारत, तभी तो बढ़ेगा भारत, अगर हम मिलकर समाज को दहेज और नशे जैसी बुराइयों से मुक्त कर सकते हैं, तो क्यों न इस बदलाव का हिस्सा बनें। 7 मार्च को हम सब एकजुट होकर यह संकल्प लें कि हम एक शिक्षित, सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे। आप भी इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनें और देश को एक नई दिशा देने में योगदान दें।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, ऑनलाइन मोड में जुड़े कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता, प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा, प्रोफेसर बिंदु शर्मा, प्रोफेसर आलोक कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार सत्य प्रकाश, डिप्टी रजिस्ट्रार विकास कुमार, प्रोफेसर नीरज सिंहल, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता इंजीनियर प्रवीण कुमार सहित 200 से अधिक महाविद्यालयों के प्राचार्य इस बैठक में ऑनलाइन मोड में सम्मिलित हुए। सर्वोत्तम शर्मा, राजीव पाल, अमित शर्मा, प्रवीन शर्मा भी मौजूद रहे।