Meerut News: मात्र 15 सौ रुपए के विवाद में 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Meerut Crime News: लिसाड़ी गेट क्षेत्र में मात्र 15 सौ रुपए के विवाद में इफ्तारी का सामान लेने गए 65 वर्षीय बुजुर्ग की छुरी मार कर हत्या कर दी गई। घटना के मात्र 6 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-03-03 11:50 IST

Meerut Crime News

Meerut Crime News:  शहर के घनी आबादी वाले लिसाड़ी गेट क्षेत्र में मात्र 15 सौ रुपए के विवाद में इफ्तारी का सामान लेने गए 65 वर्षीय बुजुर्ग की छुरी मार कर हत्या कर दी गई। घटना के मात्र 6 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज सुबह बताया कि 2 मार्च को थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में 65 वर्षीय हाजी ग्यासुद्दीन पुत्र बाबू चौकरात जिनकी क्षेत्र में ही कपड़े की दुकान है की छुरी मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय गयासुद्दीन रोजा इफ्तारी के लिए बाजार में सामान लेने गए थे। घटना के संबंध में मृतक के भतीजे इरशाद द्वारा थाने में लिखित तहरीर दी कि कासिफ पुत्र आसिफ ने अपने एक-दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मेरे चाचा हाजी ग्यासुद्दीन पुत्र बाबू चौकरात निवासी गुलजार इब्राहीम, अल्लादिया मस्जिद के सामने, थाना ब्रह्मपुरी की चाकू मारकर हत्या कर दी है । प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1),3(5) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घटना के खुलासे के लिए थाना लिसाडी गेट पर दो टीमो का गठन किया गया। थाना लिसाडी गेट पुलिस टीम द्वारा थाना प्रभारी लिसाडी गेट चमनप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में घटना के मात्र 06 घंटे मे अभियुक्त कासिफ(19) पुत्र आसिफ निवासी ऊँचा सद्दीक नगर, थाना लिसाडी गेट को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

Tags:    

Similar News