Mahoba News: चार धाम यात्रा पर पैदल निकला एक युवक, लोगों को एकता के सूत्र में बांधने का लिया है संकल्प

Mahoba News: युवक सुनील वर्मा ने बताया कि 'भारत की 30 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकला हूं, मैंने माता वैष्णो देवी की 1500 किलोमीटर की यात्रा 34 दिनों में पूरी की थी।";

By :  Imran Khan
Update:2025-03-03 21:42 IST

चार धाम यात्रा पर पैदल निकला एक युवक (Photo- Social Media)

Mahoba News: देश में अलग अलग जातियों में बंटे लोगों को एकता के सूत्र में बांधने के लिए बुन्देलखण्ड का 21 बर्षीय युवा चार धाम यात्रा पर निकल पड़ा है । 30 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा को लेकर युवा 34 दिनों में वैष्णो देवी व 7 दिनों में प्रयागराज की यात्रा पूरी कर चुका है।


अब वह 12 ज्योर्तिलिंग शिवलिंग की यात्रा का संकल्प लेकर सड़क पर निकल पड़ा है । युवा के दृढ़ संकल्प को लेकर नगर के अध्यापकों,समाजसेवियों ने तिलक लगाकर स्वागत कर मंगल यात्रा की बधाई दी है । बुजुर्गो का सम्मान पाकर युवा का हौसला सांतवे आसमान पर है ।

बुंदेलखंड के महोबा के कबरई विकासखंड के बसोरा गांव में रहने वाले युवा सुनील वर्मा ने बताया कि 'भारत की 30 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकला हूं, मैंने माता वैष्णो देवी की 1500 किलोमीटर की यात्रा 34 दिनों में पूरी की थी।"


समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए निकला हूं

प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ की यात्रा 7 दिनों में पूरी कर चुका हूं । अब समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए ईश्वर से कामना कर रहा हूँ कि सभी धर्मों के लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करे। जिससे हम सभी एक रहे । अगर हम एक रहेंगे तो विकास करेंगे । इस यात्रा को लेकर मुझे लोगों का जबरजस्त समर्थन मिल रहा है ।

सुभाष चंद चौरसिया ने बताया कि "इस युवा के हौसले को देखकर सभी लोग बेहद प्रसन्न हैं आज इसके नगर में आते ही हम सभी समाजसेवियों द्वारा रोकने के बाद तिलक लगाकर स्वागत किया गया, जिससे उसका उत्साह बड़े और वह यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर सके।

Tags:    

Similar News